नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा टिकट, स्टेशन पर एंट्री को लेकर बदले नियम

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 फरवरी 2025): नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए भगदड़ हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है। अब स्टेशन परिसर में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास यात्रा करने के लिए जनरल या रिजर्वेशन टिकट होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर बंद रहेंगे। यह फैसला महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं, जिससे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ रही है।

टीटी और आरपीएफ तैनात, होगी सख्ती

रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के सभी एंट्री गेट पर टिकट चेकिंग स्टाफ और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की टीम तैनात करने का निर्णय लिया है। इनकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना होगा कि स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों के पास सफर करने के लिए वैध टिकट हो। बिना रिजर्वेशन या जनरल टिकट के यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कैसे मची थी भगदड़?

शनिवार रात 9 से 10 बजे के बीच यह हादसा हुआ, जब हजारों यात्री नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अचानक अनाउंसमेंट हुआ कि ट्रेन किसी और प्लेटफॉर्म पर आएगी। यह सुनते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। इस हादसे में आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

रेलवे प्रशासन का बयान

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस फैसले से स्टेशन परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

प्लेटफॉर्म टिकट पर स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा।

केवल जनरल टिकट या रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों को ही एंट्री दी जाएगी।

26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर बंद रहेंगे।

स्टेशन के सभी गेट पर सख्त जांच होगी।

इस फैसले से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। यदि आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने की योजना बना रहे हैं, तो इन नए नियमों को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा करें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।