नई दिल्ली, (17 फरवरी 2025): सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर में आए तेज भूकंप के झटकों से लोगों में हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई और इसका केंद्र नई दिल्ली के धौला कुआं के पास 5 किमी की गहराई में था। दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा समेत आसपास के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने की सतर्क रहने की अपील
भूकंप के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करता हूं। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।”
केजरीवाल और आतिशी ने भी जताई चिंता
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।” वहीं, दिल्ली कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने भी पोस्ट कर कहा, “दिल्ली में अभी भूकंप का एक झटका आया। भगवान से प्रार्थना है कि सब सुरक्षित हों।” दिल्ली पुलिस ने भूकंप के बाद लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने की सलाह दी।
भूकंप के झटके सुबह 5:36 बजे महसूस किए गए, जब अधिकतर लोग नींद में थे। झटकों के साथ ही पंखे और लाइटें हिलने लगीं, जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि, किसी तरह की जनहानि या नुकसान की खबर नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली को भूकंपीय जोन IV में रखा गया है, जो मध्यम से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है। हिमालयी टकराव क्षेत्र के कारण दिल्ली और आसपास के इलाके समय-समय पर भूकंप के झटकों को महसूस करते हैं।
झटकों के साथ तेज गड़गड़ाहट की आवाज से बढ़ी घबराहट
भूकंप के दौरान तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने से लोगों की घबराहट और बढ़ गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, जब भूकंप का केंद्र उथली गहराई में होता है, तो उसकी ऊर्जा सतह तक जल्दी पहुंचती है, जिससे भूकंपीय तरंगें हवा में कंपन पैदा करती हैं और गड़गड़ाहट की आवाज उत्पन्न होती है। दिल्ली में आए भूकंप की गहराई महज 5 किलोमीटर होने के कारण यह प्रभाव अधिक महसूस हुआ।
विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि भूकंप के दौरान घबराने के बजाय टेबल, बेड या मजबूत संरचना के नीचे शरण लें, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें और खुले मैदान में जाने की कोशिश करें।अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।