सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी की मांग को संजय सिंह ने कहा – राजनीतिक साजिश
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 फरवरी 2025): आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की राष्ट्रपति से मंजूरी मांगा जाना एक “राजनीतिक साजिश” है, जिसका मकसद आम आदमी पार्टी को कमजोर करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र सरकार लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर ‘आप’ को निशाना बना रही है।
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी बयान में संजय सिंह ने कहा कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से लेकर अब तक की पूरी कार्रवाई अवैध और दुर्भावनापूर्ण रही है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने राजनीतिक द्वेष की भावना से सत्येंद्र जैन को जेल में डाला। बिना किसी ठोस आधार के उन्हें 23 महीने तक सलाखों के पीछे रखा गया। अब जब हमारे वकीलों ने अदालत में इस मामले को उठाया, तो केंद्र सरकार अभियोजन की मंजूरी मांग रही है।”
ईडी जांच और केंद्र की कार्रवाई पर सवाल
गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे हैं। इस सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने का अनुरोध किया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह मंजूरी सिर्फ राजनीतिक कारणों से मांगी गई है, क्योंकि सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है।
संजय सिंह ने कहा, “ईडी ने सत्येंद्र जैन के घर से कुछ भी बरामद नहीं किया। उन्हें जमानत मिल गई, फिर भी करीब दो साल तक जेल में रखा गया। अब केंद्र सरकार उसी मामले में मुकदमे की मंजूरी मांग रही है, जो यह साबित करता है कि यह गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की गई थी।”
“केजरीवाल के साथ भी यही साजिश”
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है। उन्होंने कहा, “जो कुछ सत्येंद्र जैन के साथ हुआ, वही अरविंद केजरीवाल के साथ भी किया गया। भाजपा का एकमात्र उद्देश्य ‘आप’ को खत्म करना है। यह कार्रवाई कभी न्याय के लिए नहीं थी, बल्कि हमें दबाने के लिए थी।”
उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस पूरी कार्रवाई के लिए देश, सत्येंद्र जैन के परिवार और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्येंद्र जैन के लिए कानूनी लड़ाई जारी रखेगी और केंद्र सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।