दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करवाने के लिए भाजपा ने जारी किया मिसकॉल नंबर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (06 दिसंबर 2024: दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Yojana) को दिल्ली में लागू करवाने के लिए पहल तेज कर दी है। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (BJP President Virendra Sachdeva) , सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) , योगेंद्र चंदोलिया (Yogender Chandolia) और बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने एक संवाददाता सम्मेलन में 7820078200 नंबर जारी किया है। दिल्ली के लोग इस नंबर पर मिसकॉल देकर योजना के समर्थन में अपनी सहमति दर्ज कर सकते हैं।

इसके साथ ही भाजपा ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सिग्नेचर कैंपेन शुरू किया है। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कालका जी क्षेत्र के झुग्गी बस्तियों में, कमलजीत सहरावत (Kamaljeet Sehrawat) ने राजौरी गार्डन में, बांसुरी स्वराज ने वसंत विहार में, और प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने पीतमपुरा में अभियान की शुरुआत की।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने राजनीतिक कारणों से इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया है, जिससे यहां के गरीब और मध्यम वर्ग के लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका लाभ पूरे भारत में मिल रहा है, लेकिन दिल्ली के लोग इससे वंचित हैं।

सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि झुग्गी बस्तियों के लोगों में इस योजना के लागू न होने को लेकर गुस्सा है। वहीं, बांसुरी स्वराज ने इसे केजरीवाल सरकार की निचले स्तर की राजनीति बताया। भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर योजना जल्द लागू नहीं हुई तो दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।