औद्योगिक क्षेत्र -2 में इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) की पहल पर नई पुलिस चौकी का शुभारंभ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, 12 फरवरी 2025: औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा और संरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) और पुलिस विभाग के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र उद्योग केंद्र -2, इकोटेक-3 में एक नई पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया। यह पुलिस चौकी IBA और इसके सदस्यों के अथक प्रयासों का परिणाम है, जिसका मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में उद्यमियों और उद्योगों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।

शुभारंभ समारोह के दौरान इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे प्रयासों से इस क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है। हमें विश्वास है कि यह पुलिस चौकी यहां के उद्यमियों और निवासियों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराएगी और औद्योगिक गतिविधियों को और अधिक सुरक्षित बनाएगी।”

IBA महासचिव सुनील दत्त ने बताया कि इंडस्ट्रियल क्षेत्र -2 में पुलिस चौकी की स्थापना से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ेगी और अपराधों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि IBA ने इस चौकी का निर्माण कराकर एक नई मिसाल कायम की है। उपाध्यक्ष डॉ. खुशबू सिंह ने भी इस पहल को क्षेत्र की सुरक्षा में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह चौकी न केवल सुरक्षा बढ़ाएगी बल्कि व्यापारिक माहौल को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी।

शुभारंभ समारोह में वैदिक हवन और नारियल फोड़कर शुभ संकेतों के साथ इस पुलिस चौकी की शुरुआत की गई। IBA के पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस पुलिस चौकी का औपचारिक उद्घाटन पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर नवनिर्मित पुलिस चौकी की प्रथम चौकी इंचार्ज पूनम बघेल ने IBA को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह चौकी क्षेत्र की सुरक्षा और औद्योगिक गतिविधियों की सुगमता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी पुलिस टीम इस क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी और अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करेगी।

इस कार्यक्रम में IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी, उपाध्यक्ष डॉ. खुशबू सिंह, उपाध्यक्ष पराग अग्रवाल, संस्था के सदस्य आशीष शुक्ला, विनीत त्यागी, रचना जैन, सचिन जैन, अजय धीमान, प्रवीण धीमान, अक्षय धीमान, संजय पांचाल, मोहम्मद अनीश सहित कई प्रमुख उद्यमी उपस्थित रहे।

पुलिस विभाग की ओर से चौकी इंचार्ज पूनम बघेल, निरीक्षक अपराध रामचंद्र, उपनिरीक्षक दुर्गेश सिंह, सचिन, चौकी प्रभारी जलपुरा ब्रह्मप्रकाश, हेड कांस्टेबल ओमकार, कांस्टेबल नीरज, नितेश, मनोज, ऋषि, चौकी प्रभारी चौगानपुर अमित बालियान सहित अन्य पुलिसकर्मी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

IBA के इस महत्वपूर्ण कदम से औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा को नया आयाम मिलेगा और उद्यमियों को एक सुरक्षित कार्यस्थल उपलब्ध होगा। इस पहल को व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने भी सराहा है और भविष्य में भी ऐसे सामुदायिक प्रयासों की उम्मीद जताई है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।