सादुल्लापुर की पहली MBBS MD बनीं डॉ. चारु नागर, गांव में हुआ भव्य स्वागत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (11 फरवरी 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सादुल्लापुर गांव की बेटी डॉ. चारु नागर ने अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई पूरी कर जब वे रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंचीं, तो ग्रामीणों और परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। चारु नागर के डॉक्टर बनने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई, और लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए गर्व महसूस किया।

डॉ. चारु नागर के पिता वीरेंद्र नागर ने बताया कि उनकी बेटी सादुल्लापुर गांव की पहली लड़की है, जिसने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की है। उनके गांव लौटने पर पूरे परिवार और ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। गांव के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और छोटे बच्चों ने उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। वीरेंद्र नागर ने कहा, “चारु हमारे गांव की बेटियों के लिए एक मिसाल हैं। उनकी मेहनत और लगन से अन्य बच्चियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।”

डॉ. चारु नागर ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बरेली से की, जबकि एमडी की पढ़ाई शाहजहांपुर से पूरी की। उन्होंने कहा, “मेरा बचपन से ही सपना था कि मैं डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करूं और देश के लिए अपना योगदान दूं। आज जब मैं अपने गांव वापस आई हूं, तो यहां के लोगों का स्नेह और प्यार देखकर अभिभूत हूं।”

गांव में हुई इस ऐतिहासिक उपलब्धि से स्थानीय लोग बेहद उत्साहित हैं। सादुल्लापुर के निवासियों का मानना है कि चारु नागर की सफलता गांव की अन्य लड़कियों को भी शिक्षा और करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। ग्रामीणों ने आशा जताई कि वह भविष्य में गांव और समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करेंगी।

डॉ. चारु नागर की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में गर्व और हर्ष का माहौल है। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।