लघु उद्योग भारती, ग्रेटर नोएडा चैप्टर ने बिजनेस आइडिया सत्र का किया आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 फरवरी 2025): लघु उद्योग भारती (एलयूबी), ग्रेटर नोएडा चैप्टर द्वारा आज अकाउंटेंसी सॉफ्टवेयर टैली और व्यापार वृद्धि के लिए बिजनेस आइडिया पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एलयूबी के कई सदस्य, उद्योगपति और विशेषज्ञ शामिल हुए।

सत्र में एल बी सिंह, के पी सिंह, अमित, अनुज, सुमन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान विशेषज्ञ अजय ने बताया कि टैली में कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग अधिकतर व्यवसायी नहीं कर पाते। उन्होंने इन विशेषताओं को विस्तार से समझाया, जिससे व्यापारियों को अपने अकाउंटिंग सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी। वहीं, गोपाल और सुमित ने व्यापार को अगले स्तर तक ले जाने के लिए कई उपयोगी विकल्प साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान अनिल डीसी (DIC) ने लघु उद्योग भारती के प्रयासों की सराहना की और बताया कि एसोसिएशन द्वारा नियमित ज्ञान सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जो छोटे उद्यमियों को लाभ पहुंचाने में सहायक हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इस महीने 10 फैक्ट्रियों को डीजी सेट सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जबकि अन्य लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 से पहले आवेदन करने पर यह सुविधा प्राप्त होगी।

लघु उद्योग भारती, ग्रेटर नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष संजय बत्रा ने बैठक में बड़ी संख्या में सदस्यों की भागीदारी पर संतोष जताया। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में ओएनडीसी (Open Network for Digital Commerce) और प्रदूषण नियंत्रण पर सेमिनार आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे उद्योग जगत को नए अवसरों और नियम-कायदों की जानकारी मिलेगी।

इस सत्र ने न केवल व्यापारियों को नए विचारों से अवगत कराया बल्कि उन्हें अपने व्यवसाय को डिजिटल और आधुनिक रूप देने के लिए प्रेरित भी किया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।