भारत टैक्स 2025 | एक्सपोर्ट और उद्यमिता को मिलेगी नई उड़ान : C P Sharma, HHEWA
टेन न्यूज नेटवर्क
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (11 फरवरी 2025): आगामी 12 से 15 फरवरी के बीच ग्रेटर के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में भारत टैक्स (Bharat Tex 2025) का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर उद्योग जगत में काफी उत्साह है। इसके साथ ही 14 से 16 फरवरी तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, दिल्ली में भी इसका आयोजन होगा। यह आयोजन भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से प्रायोजित है और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ( HHEWA) के अध्यक्ष सीपी शर्मा
टेन न्यूज से खास बातचीत में शर्मा ने बताया कि “भारत टैक्स का ग्रेटर नोएडा संस्करण 12 फरवरी 2025 से शुरू हो रहा है। इसमें मशीनरी, हैंडीक्राफ्ट, फैशन ज्वेलरी समेत कई उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के लगभग 50 स्टॉल इस एग्जीबिशन में शामिल होंगे, जिसे EPCH (Export Promotion Council for Handicrafts) समेत अन्य काउंसिल्स प्रमोट कर रही हैं।”
साथ ही सी पी शर्मा ने बताया कि, 14 से 16 फरवरी को प्रगति मैदान में होने वाले आयोजन में टेक्सटाइल और रेडीमेड गारमेंट्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह भारत टैक्स का दूसरा संस्करण होगा, जहां हजारों इंटरनेशनल बायर्स और बाइंग एजेंट्स हिस्सा लेंगे। इस एग्जीबिशन में एक्सपोर्टर्स के साथ-साथ मैन्युफैक्चरर्स को भी अवसर दिया गया है, जिसे सरकार द्वारा न्यूनतम दरों पर प्रायोजित किया गया है।
एक्सपोर्ट और बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा
भारत टैक्स का मुख्य उद्देश्य B2B (बिजनेस टू बिजनेस) और B2C (बिजनेस टू कस्टमर) व्यापार को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ मिशन के तहत यह आयोजन भारतीय अर्थव्यवस्था को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।
इस मेगा व्यापार एवं निर्यात इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी स्टेकहोल्डर्स इसे सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं, जिससे भारतीय एक्सपोर्ट और व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।