Breaking News: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में झुग्गियों में लगी भीषण आग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 फरवरी 2025): मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में स्थित झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 8 गाड़ियां और 8 वाटर टैंकर्स मौके पर भेजे गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत हरकत में आई और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के सभी उपाय किए हैं।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।