जंगपुरा से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह के अनसुने किस्से | टेन न्यूज विशेष
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (11 फरवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव का सियासी दंगल समाप्त हो गया है। 27 सालों के बाद बीजेपी को राजधानी में जीत मिली है। ऐसे में दिल्ली की टॉप हॉट सीटों में से एक जंगपुरा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को मात देकर शानदार जीत दर्ज की है। जंगपुरा विधानसभा से जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह से टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने विशेष बातचीत की है।
Q.पंजाब के विधायकों की दिल्ली में बैठक हुई, जहां लुधियाना सेंट्रल के विधायक अशोक पाराशर ने कहा है कि दिल्ली चुनावों में लोकतंत्र की हत्या हुई है। इसपर आप क्या कहेंगे?
जवाब देते हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि उनको पता ही नहीं है कि दिल्ली में लोगों ने मोदी जी को चुना है। नरेंद्र मोदी जी की जो गारंटी है उसके ऊपर भी गारंटी है ,अर्थात गारंटी कभी फेल नहीं होने वाली है। जो मोदी जी ने कह दिया वह पत्थर पर लकीर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी 63 से खिसककर 22 सीटों पर सिमट गई, इसी तरह पंजाब में भी 10 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। मैं दिल्ली में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का सदस्य होने के नाते जत्थेबनियों से आग्रह करता हूं कि आप पंजाब में एक बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका जरूर दें। मैं कांग्रेस इसलिए छोड़ा क्योंकि मोदी जी के कूटनीति के द्वारा ही आज पाकिस्तान से संबंध खराब होने के बावजूद भी करतारपुर कॉरिडोर खुला। आज गुरु नानक जी के अंतिम समय में बिताए गए स्थान पर हजारों श्रद्धालु सुबह जाते हैं और शाम तक वापस आ जाते हैं। जो भी श्रद्धालु वहां जाता है मोदी जी की जय- जयकार करता है। मोदी जी के वजह से हिंदुस्तान का नाम आज पूरे विश्व में लिया जा रहा है । उन्हीं की वजह से भारत विश्व में चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। आगे भारत तीसरे स्थान पर रहेगा। मोदी जी 2047 तक का विजन लेकर चल रहे हैं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2029 के चुनाव में मोदी जी का झंडा एक बार फिर से बुलंद होगा और कांग्रेस 40 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। हमलोग दो तिहाई बहुमत से फिर से सत्ता में वापसी करेंगे।
Q. आपने आम आदमी पार्टी के दिग्गज और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को मात दी है, आप अपनी जीत का श्रेय किसको देना चाहेंगे?
इसका जवाब देते हुए तरविंदर सिंह ने कहा कि मैं इसका श्रेय नरेंद्र मोदी जी को देना चाहूंगा । नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने बीजेपी का जो मैनिफेस्टो रखा उसने दिल्ली चुनाव में सब समीकरण ही बदल गया। मैनिफेस्टो रखने के बाद एक सप्ताह के अंदर पूरे बाजार में यह बात स्पष्ट रूप से उभरने लगी कि हमारी सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव पर केंद्रीय बजट का भी स्पष्ट प्रभाव पड़ा । क्योंकि चुनाव से पहले मोदी जी ने 5 लाख से सीधे 12 लाख 75000 प्रति वर्ष कमाने वाले व्यक्ति को कर से छूट प्रदान किया। ऐसे में हर महीने ₹100000 कमाने वाला व्यक्ति जो टैक्स के रूप में सरकार को ₹30000 हर महीने देता था अब उसका बचने लगा है।
Q. जंगपुरा के लिए आपकी भविष्य की क्या कार्य योजनाएं है और आपकी प्रमुख प्राथमिकताएं क्या होगी?
जवाब देते हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि मोदी जी की जो भी गारंटी है उसे लागू करेंगे। इस दौरान यदि ऑनलाइन प्रक्रिया करनी पड़ती है तो हम उसके लिए भी अपने जेब के खर्चे से कार्यालय में ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इससे यह होगा कि जो उन्हें ऑनलाइन करने के लिए 100 या 150 रुपए बाजार में देने होते हैं वह नहीं देने पड़ेंगे । इसका खर्च हम खुद अपने जेब से उठाएंगे।
Q. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने आप पर बड़ा दांव लगाया आपको जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के खिलाफ उतारा, इसके पीछे की क्या कहानी है?
मैं पार्टी को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि मेरे जैसे एक आम कार्यकर्ता को इतने बड़े आदमी के सामने चुनाव लड़ने के लिए उतार दिया। नरेंद्र मोदी जी ने हमारी काबिलियत देखकर हमें मनीष सिसोदिया के सामने चुनाव मैदान में उतारा था। मैं धन्यवाद करना चाहता हूं नरेंद्र मोदी जी का भी और अमित शाह जी का भी जो पिछले 10 सालों से उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया के सामने मुझे चुनाव में उतार दिए।
Q.चुनाव प्रचार के दौरान आपका कैसा अनुभव रहा और कोई ऐसा वाकया जिसे आप कभी नहीं भूलना चाहेंगे?
उन्होंने कहा कि जो भूलने वाली बात नहीं है वह यह है कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल हमारे क्षेत्र में डेरा 6 में मीटिंग की और कॉर्नर मीटिंग भी किया । एक दिन एक महिला ने उन्हें पकड़ भी लिया। अतिशी तो कभी इस कॉलोनी तो कभी उस कॉलोनी में घूम रही थी ऐसा लग रहा था जैसे वह मुख्यमंत्री है ही नहीं और पूरा तामझाम लेकर घूम रही थी। इसी तरह सिसोदिया भी झुग्गी– झुग्गी घूमे और लोगों के आगे झोली फैलाई। भगवंत मान ने तो कमाल ही कर दिया। उसने 300 कार्यकर्ता और 20 मंत्री दिल्ली के केवल दो सीटों पर ही उतार दिया एक नई दिल्ली विधानसभा सीट पर और दूसरी जंगपुरा विधानसभा सीट पर और उसको तमाशा देखना पड़ा।
Q. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया को हराने के बाद आप दिल्ली के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। प्रमुख पदों के लिए आपके नाम की भी चर्चा हो रही है, इस कयास को आप कैसे देखते हैं?
इस पर उन्होंने कहा कि मैं किसी पद की लालच नहीं रख रहा हूं । मैं सेवा भाव से चुनाव लड़ा हूं। हर लोगों की, गरीबों की सेवा करूंगा। मैं कांग्रेस में भी था तो मेरी भावना यही थी और अब भी यही भावना है। मैं चार लड़कों को कार्यालय में बिठाऊंगा और सुबह 9:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक दफ्तर खोल देंगे हम ताकि लोग आए और लड़कों से फार्म भरवाये।
Q. आप पिछले 3 दशक से सक्रिय राजनीति में हैं, बीजेपी की आज की राजनीति को आप कैसे देखते हैं?
इसका जवाब देते हुए मारवाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी जी का नाम पूरे विश्व में एक नंबर पर है। वह चाहे पूरा विश्व में कोई भी हो लेकिन नंबर एक पर नाम नरेंद्र मोदी जी का ही है।
Q आप के 3 बार की जंगपुरा विधायकी के अनुभव के बारे में कुछ अनुभव साझा करना चाहेंगे
मारवाह ने कहा कि हमारा हर बार का अनुभव जन सेवा का ही रहा है। इसके अलावा मैं किसी अनुभव को नहीं जानता। दिल्ली में पानी की समस्या बहुत विकट है इस समस्या को अब तरविंदर सिंह मारवाह दूर करेगा नरेंद्र मोदी जी की आशीर्वाद से।
Q. आप दिल्ली के सीएम के संसदीय सलाहकार रहे हैं, उस कार्यकाल को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे?
उन्होंने कहा कि हमने हमेशा जनता और गरीब की सेवा भावना से काम किया है इस जीवन में जिसका कोई नहीं है हम उसकी सेवा भावना से काम करते हैं।
बातचीत के अंत में उन्होंने कहा कि मैं जंगपुरा की जनता से कहना चाहूंगा कि मेरा दरबार आपके लिए हमेशा खुला है ।आपको जब भी कोई दिक्कत हो आप हमारे पास आए हम आपके हर समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे । हम आपके हर सुख और दुख में साथ रहेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने AAP प्रत्याशी मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधान सभा सीट पर करारी शिकस्त दी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।