नई दिल्ली (10 फरवरी 2025): दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया और दो बच्चों को मुक्त कराया। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिससे इस गैंग के पिछले कई मामलों का भी खुलासा हुआ। डीसीपी रेलवे विजय सिंह ने बताया कि पिछले कुछ सालों में इसी तरह के तीन और केस ट्रेस किए जा चुके हैं, जिनमें 2025, 2024 और 2023 में भी ऐसी घटनाएं सामने आई थीं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने इस गैंग का पता लगाया। फुटेज में एक आरती नाम की महिला बच्चों को अपने साथ ले जाते हुए दिखी। वह स्टेशन से ऑटो रिजर्व कर अपने गंतव्य की ओर जाती थी। ट्रैकिंग के दौरान उसकी अंतिम लोकेशन फरीदाबाद-बदरपुर बॉर्डर पर मिली। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह का पर्दाफाश किया।
पुलिस जांच में पता चला कि 2023 में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जब चार साल के एक बच्चे को इस गिरोह ने अगवा किया था। लेकिन जब मामला गरमाने लगा, तो उन्होंने बच्चे को लावारिस हालत में छोड़ दिया। इससे पुलिस को इस गैंग के ऑपरेशन का अंदाजा मिला, लेकिन तब उन्हें पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए थे। इस बार, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा।
दिल्ली पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनकी जड़ें कहां तक फैली हैं। डीसीपी विजय सिंह के अनुसार, इस गिरोह के कई और मामलों में संलिप्त होने की आशंका है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये आरोपी बच्चों की तस्करी किसी बड़े रैकेट के लिए कर रहे थे या फिर उन्हें गैरकानूनी रूप से गोद दिलाने का काम कर रहे थे।
पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ दो मासूम बच्चों को नया जीवन मिला, बल्कि एक बड़े अपराध गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ। आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।