किसान नेताओं की काली रात के बाद क्या ठंडा पड़ेगा किसान आंदोलन | Ten News की विशेष रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 दिसंबर 2024): बुधवार की रात ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन कर रहे 34 किसानों के लिए ‘काली रात’ बन गई। 4 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे। पूरे दिन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद रात्रि के समय भी किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे, वहीं इसी दौरान रात में पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर 34 किसानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि अनुमति के बिना जीरो प्वाइंट से दलित प्रेरणा स्थल नोएडा की ओर निकलने वाले 34 किसानों को हिरासत में लिया गया है और वहीं इस पर धरना प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों का कहना है कि पुलिस ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है और वह शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जब उनको गिरफ्तार किया गया।।

टेन न्यूज की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि जीरो प्वाइंट पर कल हजारों की संख्या में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे, वह आज वीरान पड़ा था। कोई भी किसान दूर-दूर तक धरना स्थल पर नहीं दिखा, जबकि चारों ओर पुलिस फोर्स तैनात दिखाई दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बात भी सामने आई कि धरना प्रदर्शन पर बैठे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है और उन्हें गिरफ्तार किया। यह जानकारी भी सामने आई है कि संयुक्त मोर्चे के आवाह्न पर यह धरना प्रदर्शन गौतमबुद्ध नगर के किसान कर रहे थे। लेकिन किसी मनमुटाव को लेकर कुछ संगठन संयुक्त मोर्चा से अलग हो चुके हैं। जिले के कुछ किसान संगठनों का यह भी कहना है, कि यह प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुरू हुआ था, लेकिन उनको इस धरना प्रदर्शन के बारे में उसकी कोई जानकारी नहीं दी गई और ना ही उनको इसमें शामिल करने के लिए कोई संपर्क किया गया।

इन सभी बिंदुओं से एक बात स्पष्ट है कि किसान संगठनों के बीच ही अब विवाद हो गया है और कुछ किसान संगठनों ने खुद को इस आंदोलन से अलग कर लिया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किसानों की अगली रणनीति क्या होगी और ये किसान अब फिर धरना प्रदर्शन करेंगे या मामला ठंडा पड़ जाएगा।

अगर जीरो प्वाइंट धरना स्थल के हालत की बात करें तो वहां पर चारों ओर गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा है। कल धरना प्रदर्शन पर मौजूद लोगों ने जो खाया पिया था वह आज वहां ऐसी गंदगी के रूप में नजर आ रहा है। अभी तक गंदगी की कोई वहां से सफाई नहीं की गई।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।