इलेक्ट्रॉनिक चिप से वजन में हेराफेरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 फरवरी 2025): थाना दनकौर पुलिस और SWAT टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो इलेक्ट्रॉनिक चिप और रिमोट के जरिये वजन में हेराफेरी कर रहा था। इस मामले में कपिल कुमार, मनमोहन सिंह, विनय कुमार शर्मा और धीरज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को सलारपुर अंडरपास से दबोचा।

ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि आरोपी धर्मकांटो पर तुलने वाले सामान जैसे सरिया, बदरपुर, रोड़ी आदि के वजन को इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर रिमोट के माध्यम से अपनी इच्छानुसार घटाते-बढ़ाते थे। अब तक इन आरोपियों ने इस धोखाधड़ी से 50 लाख रुपये कमा लिए थे। पुलिस ने इनके पास से 70-75 लाख रुपये मूल्य की चिप्स और उपकरण भी बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।

अपराध करने का तरीका

आरोपी भारत के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, और कर्नाटक में धर्मकांटो के मालिकों को मोटी रकम का लालच देकर उनके धर्मकांटो में चिप लगाते थे। रिमोट की मदद से वजन को घटाया-बढ़ाया जाता था, जिससे कंपनियों और आम जनता को लाखों रुपये का चूना लगाया गया।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

आरोपी कपिल ने बताया कि उसने विनय और धीरज से इंडियामार्ट के जरिये संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि चिप तैयार कराने में 10 से 20 हजार रुपये का खर्च आता है, लेकिन इसे 5 से 10 लाख रुपये में बेचा जाता था। आरोपी मनमोहन ने भी कबूला कि वह कपिल के साथ मिलकर यह काम करता था।
विनय शर्मा, जो मानेसर की डी.ई.एच.एन कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर है, ने कहा कि उसने इंडियामार्ट पर प्रोफाइल बनाकर इस कार्य को अंजाम दिया। उसने ही धर्मकांटो में हेराफेरी करने वाली चिप और रिमोट तैयार किया था।

बड़ी साजिश का पर्दाफाश

कपिल और मनमोहन ने स्क्रैप माफिया, सरिया माफिया और बिल्डिंग मेटेरियल माफिया को भी चिप्स सप्लाई की थी। इन माफियाओं को बड़ा मुनाफा हुआ, जबकि आम जनता और कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया है। इस खुलासे के बाद व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब अन्य राज्यों में भी इस गिरोह के तार खंगालने में जुटी है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।