राज्यसभा में उठा अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का मुद्दा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिया जवाब
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (6 फरवरी 2025): अमेरिका से हाल ही में निर्वासित किए गए भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर आज राज्यसभा में चर्चा हुई। इस पर जवाब देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि सरकार हर निर्वासित व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटा रही है और अवैध प्रवास को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
विदेश मंत्री ने सदन में कहा, “हमारे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे वापस लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ बैठें, उनकी पूरी जानकारी लें । वे अमेरिका कैसे गए, उनके एजेंट कौन थे, और आगे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए क्या कदम उठाने होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ राजनयिक स्तर पर अवैध प्रवास को रोकने के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा चल रही है।जयशंकर ने कहा कि सरकार अब इन मुद्दों को गंभीरता से ले रही है और ट्रैफिकिंग नेटवर्क को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। “हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी भारतीय नागरिक एजेंटों के झांसे में न आए और उन्हें अवैध प्रवास की सच्चाई के बारे में जागरूक किया जाए।”
अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों के अनुसार, बीते दिनों 104 भारतीय नागरिकों को अवैध तरीके से प्रवेश करने या वीजा नियमों के उल्लंघन के कारण वापस भारत भेजा गया है। इनमें से कई लोग ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क का हिस्सा बनकर अमेरिका पहुंचे थे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर डिटेंशन सेंटर में रखा गया। अमेरिका से लौटने वालों में ज्यादातर वे लोग शामिल हैं जो गलत दस्तावेजों के आधार पर अमेरिका गए थे या मैक्सिको बॉर्डर पार करके वहां दाखिल हुए थे। इनमें पंजाब, गुजरात, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के लोग सबसे ज्यादा हैं।
अब देखना यह होगा कि सरकार अवैध प्रवास और मानव तस्करी पर कितनी सख्ती से नकेल कसती है और क्या अमेरिका से भारतीय नागरिकों का निर्वासन रुक पाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।