दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल समेत ‘आप’ नेताओं ने मतदान कर कहा- “गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी”

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06 फरवरी 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरक्की को रोकने की कोशिशें नाकाम होंगी और जनता विकास के लिए मतदान करेगी। उन्होंने दिल्लीवासियों से भी अपील की कि वे अपने परिवार के साथ वोट डालें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

अरविंद केजरीवाल: “दिल्ली की तरक्की रुकनी नहीं चाहिए”

अरविंद केजरीवाल अपने वृद्ध माता-पिता को व्हीलचेयर पर बैठाकर मतदान केंद्र ले गए और सपरिवार मतदान किया। उन्होंने कहा, “हर दिल्लीवासी की तरक्की और हर गरीब परिवार के सम्मानजनक जीवन के लिए वोट दिया है। दिल्ली की तरक्की रुकनी नहीं चाहिए। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।”

उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी और विकास के लिए वोट करें।

सुनीता केजरीवाल: “दिल्ली के लोग समझदार हैं, सही चुनाव करेंगे”

मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वे सही चुनाव करेंगे और गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

मनीष सिसोदिया: “शिक्षा की क्रांति जीतेगी”

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देगी और उसी के आधार पर वोट करेगी। उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली की जनता काम की राजनीति को चुनेगी और शिक्षा की क्रांति जीतेगी।”

उन्होंने कालका मंदिर में जाकर प्रार्थना की और कहा कि दिल्ली की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए वे हमेशा खड़े रहेंगे।

सीएम आतिशी: “यह धर्मयुद्ध है, अच्छाई की जीत होगी”

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव को ‘धर्मयुद्ध’ करार देते हुए कहा कि यह अच्छाई और बुराई, सत्य और असत्य, काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कहा,

संजय सिंह: “दिल्ली ने लोकतंत्र बचाने के लिए वोट किया”

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिशों के खिलाफ मतदान किया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मतदान करें।

राघव चड्ढा: “दिल्ली की जनता हमेशा मुद्दों पर वोट देती है”

AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली का मतदाता समझदार है और हमेशा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वोट डालता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली की जनता इस बार भी आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताएगी।

गोपाल राय: “भाजपा हार की हताशा में बौखलाई हुई है”

AAP नेता गोपाल राय ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हार की हताशा में उन सभी कामों को कर रही है जो प्रतिबंधित हैं, जैसे कि मतदाताओं को डराना और पैसे बांटना। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे काम की राजनीति को वोट दें।

इमरान हुसैन: “दिल्ली फिर से केजरीवाल को चुनेगी”

AAP नेता इमरान हुसैन ने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को पूर्ण बहुमत से मुख्यमंत्री बनाएगी। उन्होंने कहा, “आपका बेशकीमती वोट दिल्ली में तरक्की, खुशहाली और काम की राजनीति को जारी रखेगा।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।