मुरमुरे की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 135 पेटी अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (30 जनवरी 2025): अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से 135 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो शराब को हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जा रहा था। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
मंगलवार की देर रात लुहारली कट के पास पुलिस और आबकारी विभाग की टीम वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। जब पुलिस ने ट्रक के दस्तावेजों की जांच की, तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी पाया गया, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। जब ट्रक की गहन तलाशी ली गई, तो उसमें ऊपर मुरमुरे (लाई) की बोरियां भरी हुई थीं। लेकिन जब बोरियों को हटाया गया, तो नीचे शराब की 135 पेटियां छिपी हुई मिलीं।
पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे उसकी पहचान नीरज श्रीवास्तव, निवासी निगाह बिसेसर गंज, बहराइच के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था। बिहार में शराबबंदी होने के कारण वहां शराब की मांग अधिक है, जिससे उसे इस अवैध कारोबार में बड़ा मुनाफा होता था।
पुलिस ने मौके से शराब के साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस को संदेह है कि इस शराब तस्करी नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। आबकारी विभाग और पुलिस की टीमें अब इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने और अन्य संबंधित तस्करों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर रही हैं। जल्द ही इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।