ओखला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी किन मुद्दों पर मांग रहे वोट?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 जनवरी 2025): दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला बेहद रोचक होने जा रहा है। इस सीट पर तीन मुस्लिम प्रत्याशियों के बीच भाजपा के उम्मीदवार मनीष चौधरी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। टेन न्यूज़ नेशनल ने उनसे खास बातचीत की और जाना कि वह किन मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं, जनता की क्या प्रमुख समस्याएं हैं और वह अपनी जीत को लेकर कितने आश्वस्त हैं।

ओखला की प्रमुख समस्याएं: जनता नाराज़, मुद्दे अनेक

ओखला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की परेशानियां कई हैं। स्थानीय लोगों की शिकायतें प्रमुख रूप से टूटी सड़कें, सीवर ओवरफ्लो, पानी की किल्लत, सरकारी अस्पतालों की कमी, स्कूलों की दयनीय स्थिति और अवैध अतिक्रमण से जुड़ी हुई हैं। इन समस्याओं के बावजूद, स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अमानुल्लाह खान पर क्षेत्र की उपेक्षा करने के आरोप लग रहे हैं।

मनीष चौधरी ने साफ कहा कि ,अमानुल्लाह खान पिछले 10 सालों से विधायक हैं, लेकिन उन्होंने जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। लोग उनसे नाराज़ हैं और उनका नाम लेना भी पसंद नहीं कर रहे।

मनीष चौधरी की चुनावी रणनीति और वादे

बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी का कहना है कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिला और वह जीतकर आए, तो उनकी प्राथमिकता पानी की समस्या का समाधान, सीवर व्यवस्था में सुधार, सरकारी अस्पताल और स्कूलों की स्थापना, खेल मैदानों का निर्माण और क्षेत्र से अवैध जमाव को हटाना होगी। उन्होंने कहा, मेरी योजना ओखला को एक बेहतर और सुविधाजनक विधानसभा क्षेत्र बनाने की है। मैं यहां का पुराना चेहरा हूं, लोग मुझे जानते हैं और मैंने हमेशा काम के आधार पर जनता का विश्वास जीता है।

क्या मुस्लिम वोटों का बंटवारा बीजेपी के लिए फायदेमंद?

ओखला विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम आबादी का बड़ा हिस्सा है। इस बार मुकाबले में तीन मुस्लिम प्रत्याशी – आम आदमी पार्टी के अमानुल्लाह खान, कांग्रेस के उम्मीदवार और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी शामिल हैं। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी को उम्मीद है कि मुस्लिम वोटों के बंटवारे से उन्हें सीधा फायदा होगा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें हिंदू समुदाय से आने का कोई लाभ मिलेगा? तो उन्होंने जवाब दिया, मुझे यहां के हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों का समर्थन मिलता आया है। 2022 के निगम चुनाव में भी सभी वर्गों के लोगों ने मुझे वोट दिया था। मैं यहां नया नहीं हूं, मेरा खुद का एक वजूद है।

ओवैसी की एंट्री और चुनावी गणित

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस बार ओखला विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस पर मनीष चौधरी का कहना था कि, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ओवैसी यहां घूम रहे हैं। हम सिर्फ अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं और जनता हमें समर्थन दे रही है।

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानुल्लाह खान का कहना है कि ,जहां भी ओवैसी प्रचार करते हैं, वहां बीजेपी जीत जाती है। अब देखना यह होगा कि क्या ओवैसी की मौजूदगी ओखला के चुनावी समीकरणों में कोई बड़ा बदलाव लाएगी या नहीं।

क्या इस बार बदलेगा ओखला का चुनावी ट्रेंड?

ओखला विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है। 2015 और 2020 में अमानुल्लाह खान ने जीत हासिल की थी। इस बार बीजेपी, कांग्रेस और AIMIM ने उन्हें चुनौती दी है।

बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी का दावा है कि ,लोग आम आदमी पार्टी से नाराज़ हैं और बदलाव चाहते हैं। हालांकि, क्या जनता उन्हें वाकई वोट देगी या फिर आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ बनाए रखेगी, यह तो चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे।

मतदाताओं से अपील: वोट डालना जरूरी

मनीष चौधरी ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “वोट डालना बहुत जरूरी है। पहले मतदान करें, फिर बाकी काम करें। सही उम्मीदवार का चयन करें ताकि ओखला की समस्याओं का समाधान हो सके।”

ओखला विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, AIMIM और बीजेपी – चारों पार्टियां अपने-अपने वोट बैंक को साधने में जुटी हैं। बीजेपी के मनीष चौधरी का फोकस विकास और मुस्लिम वोटों के बंटवारे से जीत हासिल करने पर है। AAP के अमानतुल्लाह खान अपने 10 साल के काम को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, हालांकि उन पर क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस और AIMIM भी मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रही हैं, जिससे ओखला में बड़ा उलटफेर हो सकता है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ओखला की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है। आपके अनुसार इस विधानसभा सीट से सबसे मजबूत प्रत्याशी कौन है? अपनी राय टेन न्यूज़ नेशनल के कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।