हम मरने को तैयार हैं, अपनी मांगें पूरी करवाकर ही लौटेंगे : किसानों का ऐलान!
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा/ ग्रेटर नोएडा (04 दिसंबर, 2024): नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर आज सुबह से महापंचायत के लिए जुटे हुए हैं। भाकियू नेता राकेश टिकैत द्वारा किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाई गई इस महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली और निजी वाहनों से पहुंचे हैं।
प्रशासन पर तीखे आरोप
भारतीय किसान यूनियन के अनिल खटाना ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “हम मजबूत तरीके से अपनी मांगों को लेकर डटे हैं। शासन-प्रशासन हमारी मांगें मान ले, नहीं तो हम मरने को तैयार हैं।”
उन्होंने कहा, “हम शांतिपूर्ण तरीके से दलित प्रेरणा स्थल पर हवन कर रहे थे। उसी दौरान डीआईजी रैंक के अधिकारी ने किसानों पर लाठियां चलवाईं और हमारे शीर्ष नेतृत्व पर हमला किया। महिलाओं के बाल खींचे गए, उनके पेट पर लात मारी गई। नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को शर्म आनी चाहिए। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली सरकार महिलाओं पर अत्याचार कर रही है।”
20 मिनट का अल्टीमेटम
किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा नहीं किया जाएगा और उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे नहीं हटेंगे। अनिल खटाना ने कहा, “हमने सरकार को 20 मिनट का समय दिया है। अगर हमारे नेता राकेश टिकैत को यहां नहीं लाया गया, तो हम आगे कदम उठाने को मजबूर होंगे।”
किसानों का यह आंदोलन शासन-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा रहा है। पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा तैनात की है। वहीं, किसानों का कहना है कि वे अपनी मांगें पूरी करवाकर ही यहां से हटेंगे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।