दिल्ली चुनाव: ओवैसी का केजरीवाल पर तीखा हमला, कहा- ‘तुम पर चप्पलें बरसेंगी, ओखला की जनता है गवाह’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ओखला से अपनी पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के समर्थन में गुरुवार रात एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला।

ओवैसी ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, “मैंने ओखला की गलियों में चलकर देखा है। वहां की हालत बदतर है। केजरीवाल, तुम आओ और 10 मिनट पैदल चलकर दिखाओ। जहां मुझ पर फूल बरसाए गए, वहीं जनता तुम पर चप्पलें बरसाएगी। 10 साल से मुख्यमंत्री हो, लेकिन यहां के हालात क्यों नहीं बदले? गंदगी, खड्डे और बुनियादी सुविधाओं की कमी ने ओखला की तस्वीर को बदतर बना दिया है।”

‘ओखला में विकास नहीं, केवल झूठ के दावे’

ओवैसी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने ओखला की जनता के साथ झूठे वादे किए। उन्होंने कहा, “तुम बिजली और पानी फ्री देने का दावा करते हो, लेकिन यहां की सड़कों पर लोग आज भी पीने के पानी के लिए पैसे चुकाते हैं। पहली मंजिल पर 25 रुपए और दूसरी पर 30 रुपए में पानी मिलता है। यह किस तरह का विकास है? तुमने ओखला को 10 साल तक नजरअंदाज किया और अब वोट मांगने आ रहे हो।”

ओवैसी ने केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए कहा, “दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं। एक शाखा से और दूसरा संस्थाओं से। तुम दोनों मिलकर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हो। केजरीवाल, तुम्हारी बीजेपी से मिलीभगत है। तुम पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने हाथ डाला, फिर भी छह महीने में बेल मिल गई। ये सेटिंग क्या है?”

एआईएमआईएम की ताकत और ओखला की लड़ाई

एआईएमआईएम इस बार दिल्ली चुनाव में दो सीटों पर लड़ रही है। ओखला और मुस्तफाबाद पर अपनी जीत का दावा करते हुए ओवैसी ने कहा, “यहां की जनता जागरूक है। उन्हें पता है कि उनके असली हितैषी कौन हैं। इस बार ओखला की जनता शिफा-उर-रहमान को विजयी बनाकर एक नया इतिहास लिखेगी।” असदुद्दीन ओवैसी के इस भाषण ने चुनावी सरगर्मी को और तेज कर दिया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।