संभल जाने से रोके जाने पर राहुल गांधी का बयान: ‘संविधान खत्म करने की कोशिश हो रही’
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (04 दिसंबर 2024): गाजियाबाद से संभल जाने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे विपक्ष के अधिकारों और संविधान का हनन बताया।
राहुल गांधी ने कहा, “पुलिस मुझे संभल नहीं जाने दे रही। मैंने यहां तक कहा कि मैं अकेले जाने को तैयार हूं, फिर भी मुझे रोका जा रहा है। यह मेरे नेता विपक्ष के अधिकारों के खिलाफ है। यह भारत के संविधान के खिलाफ है। मुझे मेरे संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।”
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “यह नया हिंदुस्तान है। यह संविधान खत्म करने का हिंदुस्तान है। लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और देश के लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।”
इस मामले में प्रियंका गांधी का कहना है कि “राहुल गांधी यूपी पुलिस के साथ वहां अकेले जाने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्हें नेता विपक्ष के अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।”
पुलिस ने राहुल गांधी को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए संभल जाने से रोका। कांग्रेस पार्टी ने इसे विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। पार्टी का कहना है कि यह लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ सरकार की मनमानी का एक और उदाहरण है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।