महाकुम्भ 2025: सीएम योगी की व्यवस्थाओं की साध्वी ऋतम्भरा और देवकीनंदन ठाकुर ने की प्रशंसा

टेन न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज, (22 जनवरी, 2025): महाकुम्भ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तैयारियों की हर ओर तारीफ हो रही है। साध्वी ऋतम्भरा, प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और कई धार्मिक हस्तियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सुचारू व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया।

साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि महाकुम्भ सनातन जगत के लिए उत्साह और आनंद का पर्व है। उन्होंने बताया कि इस बार महाकुम्भ में यूरोप की जनसंख्या के बराबर श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसी व्यवस्था करना अद्वितीय है। उन्होंने सीएम योगी की टीम को साधुवाद दिया।

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि महाकुम्भ में आकर ऐसा लगता है जैसे अपने घर की देखभाल कोई अपना कर रहा हो। उन्होंने संगम में स्नान कर रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्थाओं की तारीफ की और सरकार का आभार व्यक्त किया।

महाकुम्भ में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने अपनी पत्नी सविता कोविन्द के साथ पूजा-अर्चना और हवन किया। उन्होंने मंगलवार को त्रिवेणी संगम में स्नान भी किया। ऋषिकेश के स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने भी इस पवित्र आयोजन की प्रशंसा की।

फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यह आयोजन विश्व स्तर का है। उन्होंने सरकार के प्रयासों की सराहना की, जो देश-विदेश के श्रद्धालुओं को यहां आकर्षित कर रहे हैं।

महाकुम्भ 2025 में योगी सरकार की तैयारियों और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की हर ओर प्रशंसा हो रही है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।