नई दिल्ली (04 दिसंबर, 2024): आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में ‘भारतीय वायुयान विधेयक-2024’ पर चर्चा के दौरान हवाई किरायों में हो रही भारी बढ़ोतरी और हवाई यात्रा की अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सवाल किया कि सरकार का हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में सफर कराने का वादा क्या हुआ। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत सस्ते हवाई टिकट देने का वादा सरकार भूल चुकी है और अब हवाई यात्रा के नाम पर जनता की जेब काटी जा रही है।
राघव चड्ढा ने कहा कि घरेलू उड़ानों के किराए इतने महंगे हो गए हैं कि मालदीव जाने की फ्लाइट लक्षद्वीप जाने की तुलना में सस्ती पड़ती है। उन्होंने एयरपोर्ट पर खाने-पीने के सामान की महंगाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि एक कप चाय के लिए 200 से 250 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महंगी टिकट खरीदने के बावजूद यात्रियों को कोई गारंटी नहीं मिलती। फ्लाइट्स देरी से चलती हैं, सामान टूट-फूट जाता है, और एयरपोर्ट की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लंबी लाइनों के कारण यात्रियों की फ्लाइट छूट जाती हैं।
उन्होंने देश के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों पर एयरपोर्ट की कमी को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि खराब कनेक्टिविटी के कारण पर्यटन उद्योग प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि हवाई यात्रा को लक्ज़री के बजाय आम आदमी के लिए सुलभ और किफायती बनाया जाए और इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।