Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की लेकर कैसी है तैयारियां , उतर पूर्वी जिलाधिकारी से विशेष बातचीत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान की तारीख 5 फरवरी 2025 निर्धारित है। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से एवं कदाचार मुक्त संपन्न करवाने को लेकर चुनाव आयोग एवं दिल्ली के अलग अलग जिले के प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है, साथ ही युवा मतदाताओं एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स को जागरूक करने के लिहाज से जागरूकता अभियान भी संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने टेन न्यूज़ से विशेष बातचीत में प्रशासन की तैयारियों को साझा किया।

Q. मतदाता जागरूकता अभियान एवं कार्यक्रम से फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवा पर क्या असर पड़ेगा?

जिलाधिकारी अजय कुमार ने टेन न्यूज से विशेष बातचीत में कहा कि “ऐसे कार्यक्रम हम समय-समय पर चलाते रहते हैं। जब एक बार चुनाव की घोषणा हो जाती है तो ऐसे कार्यक्रम हम डेडीकेटेड रूप से चलाते हैं। हमने एक नोडल ऑफिसर भी बना रखा है, ताकि स्वीप एक्टिविटी के तहत समय- समय पर हमारा जागरूकता अभियान चलता रहे। जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं, उनके लिए एक अच्छा अनुभव होता है। हमने एक कैंपेन भी चलाया था कि जो भी युवा 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और मतदान के लिए योग्य है वे मतदाता के रूप में हमारे पास रजिस्टर्ड हो। इस बार हमारे पास काफी नए वोटर भी रजिस्टर्ड हुए हैं। उनसे हमारी विशेष अपील है कि वे आएं और 5 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन अपना मत डाले। साथ में आसपास के सहयोगी और अपने परिवार को भी आगे लाएं ताकि जितना अधिक से अधिक हो सके हमारे एरिया में मतदान प्रतिशत बढ़े। साथ में एक निष्पक्ष रूप में चुनाव होता है बिना किसी प्रलोभन के तो एक बेहतर वोटिंग करें।उनसे यही अपील है।”

Q. चुनाव के दौरान फेक और पेड न्यूज से निपटने के लिए प्रशाशन की क्या तैयारियां है?

जिलाधिकारी ने कहा कि, “हमारा एक मीडिया मॉनिटरिंग सेल है। जिस पर हम इस तरह के आने वाले न्यूज़ को रोज, इस तरह के जो न्यूज़ होते हैं चाहे वह सोशल मीडिया में आए या न्यूज़ पेपर में आए उस पर निगाह रखी जाती है। उसकी हम डेली और वीकली रिपोर्ट भी देखते हैं। अगर ऐसा उसमें कुछ नजर आता है तो इस पर दो प्रकार की कार्रवाई होती है एक तो निषेधात्मक होता है और साथ में जिस कैंडिडेट के फेवर में फेक या पेड न्यूज होता है उसपर रीएक्सपेंडचर भी बुक किया जाता है। जो भी आवश्यक सेक्शन होता है कि माननीय निर्वाचन आयोग के उसे हम लागू करने के लिए इंश्योर करते हैं। इस तरह के फेक न्यूज पर आप सभी का सहयोग मिलते रहना चाहिए ताकि इस तरह के न्यूज़ पर लगन रखी जा सके।”

Q. उत्तर पूर्वी दिल्ली में विशेष मतदान केंद्र बनाने को लेकर प्रशासन की क्या तैयारी है?

“हमारे हर ऐसी में तीन मॉडल पोलिंग स्टेशन एक वूमेन,एक दिव्यांग के लिए और एक युवाओं के लिए विशेष पोलिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें वूमेन पोलिंग स्टेशन में केवल वूमेन स्टाफ ही होगी जो मतदान कराएंगे । मॉडल पोलिंग स्टेशन में हम विशेष सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। दिव्यांग पोलिंग स्टेशन में हमारे दिव्यांग कर्मचारी ही होंगे जो मतदान कराएंगे और युवा मतदान केंद्र पर हमारे नव नियुक्त युवा मतदान अधिकारी एवं कर्मचारी रहेंगे जो मतदान कराएंगे। ऐसे जगह पर हम दिखाने का प्रयास करेंगे की हम बेहतर तरीके से और बेहतर सुविधाओं के साथ हर एक तबके के लिए चाहे वह बुजुर्ग हो , दिव्यांग हो या महिला हो सबके लिए हम एक मतदान केंद्र में बेहतर सुविधाओं के साथ मतदान का आयोजन करेंगे ताकि इन्हें एक अच्छा अनुभव मिल सके जब वह मतदान करने आए।”

Q.आपने एक गीत लॉन्च किया है, मतदाता जागरूकता के लिए आप अपने क्षेत्र के मतदाताओं से क्या अपील करना चाहेंगे?

“मतदाताओं से यही अपील करेंगे कि आप हमारे इस मतदान के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आप आगे आए। हमारे एरिया में मैक्सिमम जितना मतदान हो सके उतना मतदान करें और हमारा सहयोग आपके साथ बना रहे।” ज्ञात हो कि आगामी 05 फरवरी को दिल्ली विधान सभा के लिए मतदान होना है, वहीं 08 फरवरी 2025 को नतीजे घोषित होंगे ।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।