दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर कैसी है तैयारियां, पूर्वी दिल्ली डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमोल श्रीवास्तव से विशेष बातचीत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान की तारीख 5 फरवरी 2025 निर्धारित है। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से एवं कदाचार मुक्त संपन्न करवाने को लेकर चुनाव आयोग एवं दिल्ली के अलग अलग जिले के प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है, साथ ही युवा मतदाताओं एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स को जागरूक करने के लिहाज से जागरूकता अभियान भी संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी अमोल श्रीवास्तव ने टेन न्यूज़ से विशेष बातचीत में प्रशासन की तैयारियों को साझा किया।

Q.दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कितना तैयार है जिला प्रशासन?

विशेष साक्षात्कार के दौरान जवाब देते हुए पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी अमोल श्रीवास्तव ने कहा कि “दिल्ली विधानसभा का चुनाव 5 फरवरी को है और प्रशासन पूरी तैयारियां कर रहा है। नॉमिनेशंस कल पूरे हो चुके हैं और हम पोलिंग स्टेशन को तैयार कर रहे हैं। हमारे अलग अलग जगहों पर स्वीप कैंपस चल रहे हैं, जिससे हम मतदान प्रतिशत बढ़ा सकें। खासकर जो हमारे यूथ वोटर हैं जोकि कॉलेजों में है, हम उनको इंगेज करने की कोशिश कर रहे हैं।”

Q.आदर्श आचार संहिता का पालन पूरी तरह सुनिश्चित हो, इसको लेकर आपकी क्या तैयारियां है?

जवाब देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ” जितने भी माननीय चुनाव आयोग के निर्देश हैं, उनका सख्ती से पालन किया जा रहा है और आप जगह जगह पर देखेंगे चेक प्वाइंट हैं, साथ ही हमारे फ्लाइंग स्कॉट्स भी घूम रहे हैं। हमारी वीडियो सर्विलांस टिम भी है। जो भी नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है हम उस पर उचित कार्यवाही करेंगे।”

Q.चुनाव के दौरान पेड न्यूज या फेक न्यूज से निपटने के लिए क्या तैयारियां है?

जवाब देते हुए पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी अमोल श्रीवास्तव ने कहा कि” हमारी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम है। जैसे ही हमें लगता है कि कोई पेड न्यूज है या फेक न्यूज है उसे हम इमेडिएटली (तत्काल) टेकल करते हैं और जो भी उसमें फैक्ट्स होते है उसे जनता के सामने लाया जाता है।”

Q. जिस तरह आपने अभी अग्रसेन कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम रखा है , ऐसे कार्यक्रम युवाओं और खासकर फर्स्ट टाइम वोटर को कैसे आकर्षित करता है, मतदान के लिए?

इसका जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ” हमारे यूवाओ में एनर्जी बहुत है और सबसे जरूरी यह है कि उस एनर्जी को सही से चैनलाइज किए जाय । वोटिंग तो सबका अधिकार है और अगर युवाओं से जुड़ेंगे और उनके तरीके से जुड़ेंगे तो उसे बहुत अच्छी तरह से और पॉजिटेविली लेंगे और ऐसा नहीं लगेगा कि वोटिंग किसी और का काम है सबको अपनी जिम्मेदारी का अहसास होगा।”

Q. पूर्वी दिल्ली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्या कुछ प्रयास किए जा रहे हैं?

जिलाधिकारी ने बताया कि “जिस तरह से अभी हम अग्रसेन कॉलेज दिल्ली में जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ऐसे ही हम अलग अलग स्कूल ,कॉलेज, और महत्वपूर्ण जगहों पर ऐसे एक्टिविटी करेंगे जिससे जनता को जागरूक किया जाए। इस बार वोटिंग डे भी वेडनसडे (बुधवार) को है तो उम्मीद करते हैं कि लोग छुट्टी नहीं लेंगे और वोट करने आएंगे।”

फर्स्ट टाइम वोटर से क्या अपील करेंगे?

इसपर उन्होंने कहा कि” फर्स्ट टाइम वोटर से यही अपील करेंगे कि जो एक्टिविज्म हम लोग सोशल मीडिया पर दिखाते हैं उसे ग्राउंड पर जनता को भी दिखाएं और वोट करने आएं तभी देश में बदलाव आएगा।” ज्ञात हो कि आगामी 05 फरवरी को दिल्ली विधान सभा के लिए मतदान होना है वहीं 08 फरवरी 2025 को नतीजे घोषित होंगे ।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।