ग्रेटर नोएडा में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा, प्रमुख सचिव ने दिए विकास कार्यों में तेजी के निर्देश
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (18 जनवरी 2025): उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा का आधारभूत ढांचा और योजनाबद्ध विकास पूरे उत्तर भारत में अद्वितीय है। यह क्षेत्र निवेश के लिए व्यापक संभावनाओं से भरा हुआ है।
प्रमुख सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वे निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान करें, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ें। उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों के आने से न केवल युवाओं को उच्च वेतन वाले रोजगार मिलेंगे, बल्कि ग्रेटर नोएडा के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
यह बैठक प्रमुख सचिव आलोक कुमार की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पहली समीक्षा बैठक थी। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा फेस-2 के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज किया जाए और बड़े निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने आबादी, लीजबैक और किसानों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से हल करने का निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके।
आलोक कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा को उत्तर भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी क्षेत्र में निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने की संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली, नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के बीच स्थित होने और बेहतर कनेक्टिविटी के चलते ग्रेटर नोएडा में बड़ी कंपनियों के साथ छोटी कंपनियों का भी स्वाभाविक रूप से आगमन होगा। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने वित्तीय स्थिति और प्राधिकरण को कर्ज मुक्त बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। प्रमुख सचिव ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए अधिकारियों को और अधिक योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया।
बैठक में फ्लैट खरीदारों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। प्रमुख सचिव ने प्राधिकरण द्वारा उनके आवासीय अधिकार सुनिश्चित करने के प्रयासों की सराहना की। परी चौक और अन्य प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
इस बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार द्विवेदी, सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह, ओएसडी एनके सिंह, डीजीएम वित्त अभिषेक जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ग्रेटर नोएडा को विकसित करने और इसे निवेश का हब बनाने की दिशा में यह बैठक एक अहम कदम साबित हो सकती है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।