दिल्ली मेट्रो विस्तार को मंजूरी: केंद्रीय सचिवालय बनेगा मेगा इंटरचेंज
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (29 January 2026): दिल्ली मेट्रो के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए फेज V(A) कॉरिडोर को स्वीकृति दे दी गई है। इसके तहत केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क की कनेक्टिविटी और अधिक मजबूत होगी तथा यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
वर्तमान में केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन येलो लाइन और वायलेट लाइन के बीच एक प्रमुख इंटरचेंज स्टेशन है। फेज V(A) की स्वीकृति के बाद इसे मैजेंटा लाइन से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यह स्टेशन येलो, वायलेट और मैजेंटा लाइनों का ट्रिपल इंटरचेंज बन जाएगा। इससे सेंट्रल दिल्ली में स्थित मंत्रालयों और सरकारी कार्यालयों तक पहुंच और आसान हो जाएगी।
इस नई कनेक्टिविटी से सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर, आर.के. आश्रम मार्ग और इंद्रप्रस्थ जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को बेहतर मेट्रो संपर्क मिलेगा। अनुमान है कि प्रतिदिन करीब 60 हजार कार्यालय कर्मचारी और लगभग 2 लाख आगंतुक इस ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन से लाभान्वित होंगे, जिससे यात्रा का समय घटेगा और सुविधा बढ़ेगी।
दिल्ली मेट्रो के इस विस्तार से निजी वाहनों के उपयोग में कमी आएगी, जिससे प्रदूषण घटेगा और यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही यह परियोजना राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को और सुदृढ़ बनाएगी, जिससे दिल्लीवासियों की दैनिक यात्रा अधिक सुगम और सुरक्षित हो सकेगी।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।