केजरीवाल की जमानत पर हाई कोर्ट में सुनवाई फिर टली, वकील बोले- ‘ये सिर्फ प्रोपेगेंडा है’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 जनवरी 2025): दिल्ली की कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई एक बार फिर टल गई है।

ईडी की दलील – ASG सुप्रीम कोर्ट में व्यस्त

गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील ने कोर्ट से आग्रह किया कि इस मामले में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में किसी अन्य केस की सुनवाई में व्यस्त हैं, इसलिए मामले को आगे के लिए सूचीबद्ध किया जाए। ईडी की इस मांग के बाद हाई कोर्ट ने सुनवाई को 17 मार्च तक के लिए टाल दिया।

केजरीवाल के वकील का विरोध: ‘पहले ही सात बार मामला टल चुका है’

वहीं, अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विक्रम चौधरी ने इस अनुरोध का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा, “यह पहले ही सातवीं बार है जब ईडी ने मामले को टालने का अनुरोध किया है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव भी नजदीक हैं, ऐसे में इस केस को लटकाए रखना पूरी तरह से अनुचित है।”

‘ये सिर्फ एक प्रोपेगेंडा’: केजरीवाल के वकील का आरोप

वरिष्ठ वकील ने इस मामले में ईडी के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह सिर्फ एक राजनीतिक प्रोपेगेंडा है और कुछ नहीं। ईडी बाकी आरोपियों के मामलों में अपनी याचिका वापस ले रही है, लेकिन अरविंद केजरीवाल के मामले में ऐसा नहीं कर रही।”

बाकी 15 आरोपियों को मिल चुकी है जमानत

वकील विक्रम चौधरी ने दलील दी कि इस केस से जुड़े 15 अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है, तो फिर केजरीवाल के खिलाफ ईडी की याचिका को लंबित रखने का कोई औचित्य नहीं बनता। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि ईडी को इस याचिका को भी वापस लेना चाहिए।

अगली सुनवाई 17 मार्च को

फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को निर्धारित की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या अगली तारीख पर इस पर कोई ठोस फैसला लिया जाएगा या फिर मामला एक बार फिर खिंचता रहेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।