वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन का द्वितीय वार्षिक ‘संस्कार परिवार मिलन’ कार्यक्रम संपन्न
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (26/01/2026): वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन द्वारा द्वितीय वार्षिक संस्कार परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी (GNIOT) के सभागार में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में संस्कार, कर्तव्यबोध और राष्ट्रभावना को सुदृढ़ करना तथा वनवासी एवं वंचित समाज के उत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों को और अधिक गति देना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रणीत भाटी ने की। समारोह में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IBA) के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, गजानन माली तथा कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के निदेशक संदीप गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। केंद्रीय संगठन प्रभारी एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री वीरेंद्र शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन किया।
अपने उद्बोधन में वीरेंद्र शर्मा ने ‘कृण्वन्तो विश्वमार्यम्’ के भावार्थ को स्पष्ट करते हुए कहा कि ईश्वर ने विश्व को श्रेष्ठ बनाने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति को सौंपा है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने ऐसा चिंतन दिया है, जिसमें विश्व के हर व्यक्ति के श्रेष्ठ बनने की कल्पना की गई है। उन्होंने बताया कि संगठन के प्रतिभा विकास केंद्रों के माध्यम से वंचित समाज एवं उनके बच्चों को कर्तव्य आधारित जीवन पद्धति और संस्कारों की शिक्षा दी जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित हो सकें।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. विवेक कुमार ने कहा कि संस्कारविहीन शिक्षा समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने संस्कारयुक्त शिक्षा को मानव निर्माण की आधारशिला बताया। IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय में संस्कार परिवार मिलन जैसे आयोजन समाज की एक बड़ी आवश्यकता बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि संस्कार रक्षा परिवार योजना के माध्यम से वनवासी एवं वंचित समाज के बच्चों और परिवारों में स्वाभिमान, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगिक विकास तभी सार्थक होता है, जब उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और इस दिशा में IBA निरंतर सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रनिर्माण के प्रयासों के साथ खड़ी रहेगी।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रणीत भाटी ने संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे एक पुनीत कार्य बताया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिले में अधिक से अधिक प्रतिभा विकास केंद्र प्रारंभ हों, इसके लिए वे हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रतिभा विकास केंद्र के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ देखा।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ विभाग उपाध्यक्ष एवं पूर्व जीएसटी संयुक्त आयुक्त वीरेंद्र सिंह ने गौतमबुद्धनगर जिले की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। इसके अंतर्गत संरक्षक मंडल में डॉ. राजेश गुप्ता (चेयरमैन, GNIOT), ओमप्रकाश अग्रवाल (ओप्पा रियलिटी), प्रणीत भाटी, अमित उपाध्याय (IBA अध्यक्ष) तथा संदीप गोयल को शामिल किया गया। संगठन के अध्यक्ष के रूप में प्रो. विवेक कुमार, कार्याध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिव नरेश पांडे, राजेंद्र सोनी और अनिल तायल को दायित्व सौंपा गया। महामंत्री के रूप में किसलय कुमार, मंत्री (मीडिया) के रूप में डॉ. नीरज कौशिक, कोषाध्यक्ष अविनाश किशोर तथा महिला संयोजिका के रूप में संगीता वर्मा की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भोला ठाकुर, सीए मुकुल गर्ग, श्यामवीर भाटी, वीरेंद्र शास्त्री, अखिलेश तिवारी, आर.के. त्रिपाठी, डॉ. निधि माहेश्वरी, संगीता सक्सेना, ज्योति सिंह, राजन अग्रवाल, ब्रजेश कुमार, सतीश मावी एवं रकम सिंह को शामिल किया गया।
समारोह में संगठन के केंद्रीय मंत्री राजेश दत्ता, विभाग अध्यक्ष भगवान दास गुप्ता, कार्याध्यक्ष मयूर कालरा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महामंत्री विवेक अग्रवाल, अनिल निझावन, राजेश बिहारी, IBA कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, ज्योति सिंह, पूर्वी संभाग संयोजक भरत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामाजिक एकता, संस्कार और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।