EPCH ने 61वें IHGF दिल्ली मेला- स्प्रिंग’2026 के स्वागत समिति के अध्यक्ष और खास ध्यान देने वाले क्षेत्रों की घोषणा की
नई दिल्ली, 20 जनवरी 2026 – भारतीय हस्तशिल्प निर्यातकों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने अपने मुख्य कार्यक्रम-आईएचजीएफ दिल्ली मेला स्प्रिंग’2026 के 61वें संस्करण के स्वागत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामांकन की घोषणा की है. आईएचजीएफ दिल्ली मेला स्प्रिंग’2026, 14-18 फरवरी 2026 तक दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में आयोजित होने जा रहा है.
ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया:
• मोहित चोपड़ा, मेसर्स चोपड़ा म्यूजिकल, मेरठ, अध्यक्ष आईएचजीएफ दिल्ली मेला स्वागत समिति स्प्रिंग’2026
• गौतम नथानी, मेसर्स सीत कमल इंटरनेशनल, जयपुर, उपाध्यक्ष आईएचजीएफ दिल्ली मेला स्वागत समिति स्प्रिंग’2026
• आनंद जालान, मेसर्स शुभम ट्रेक्सिम प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता, उपाध्यक्ष आईएचजीएफ दिल्ली मेला स्वागत समिति स्प्रिंग’2026
आगामी मेले की तैयारियों पर ईपीसीएच अध्यक्ष ने कहा कि परिषद ने आईएचजीएफ दिल्ली मेला-स्प्रिंग’2026 के 61वें संस्करण के लिए बड़ी संख्या में विदेशी खरीदारों को लाने की पहल पर अपनी व्यापक कोशिशें शुरू कर दी हैं. इन कोशिशों में टारगेटेड सोशल मीडिया कैंपेन, ईडीएम, भारत के विदेशों में दूतावासों के जरिए पहुंच बढ़ाना, विदेशी मेलों में हिस्सा लेना, और प्रदर्शकों और अंतरराष्ट्रीय बड़ी कंपनियों के साथ सीधा जुड़ाव शामिल है. उन्होंने बताया कि परिषद को विदेशी खरीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जो आने वाले आईएचजीएप के आने वाले संस्करण में एक प्रबल अंतरराष्ट्रीय भागीदारी का संकेत देता है.
ईपीसीएच अध्यक्ष ने यह भी बताया कि आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग’2026 के 61वें संस्करण में ‘फर्नीचर सेगमेंट’ पर विशेष फोकस रहेगा, जिसका मकसद अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को फर्नीचर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबल प्रोडक्शन में भारत की बढ़ती क्षमताओं को प्रदर्शित करना है.
ईपीसीएच उपाध्यक्ष सागर मेहता ने कहा कि आईएचजीएफ दिल्ली मेला ग्लोबल सोर्सिंग ट्रेंड्स और खरीदारों की अपेक्षाओं के मुताबिक लगातार विकसित हो रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 61वां संस्करण उन्नत उत्पाद विविधता, खरीदारों के साथ विक्रेताओं के बेहतर जुड़ाव और डिजाइन पर आधारित, वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पर अधिक जोर देगा, जिससे होम, लाइफस्टाइल, हस्तशिल्प और फर्नीचर के लिए सबसे पसंदीदा ग्लोबल सोर्सिंग डेस्टिनेशन के तौर पर आईएचजीएफ दिल्ली मेले की स्थिति और मजबूत होगी.
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक राजेश रावत ने कहा, “आईएचजीएफ दिल्ली मेला होम, लाइफस्टाइल, फैशन, फर्नीचर और हस्तशिल्पों के लिए दुनिया के सबसे बड़े सोर्सिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जो निर्यातकों, डिजाइनरों, शिल्पकारों और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को एक ही छत के नीचे लाता है.”
उन्होंने बताया कि EPCH को भरोसा है कि चेयरमैन-EPCH, IHGF दिल्ली फेयर रिसेप्शन कमेटी और कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन-EPCH के सदस्यों की लीडरशिप में और इंटरनेशनल लेवल पर फोकस के साथ, 61वां IHGF दिल्ली फेयर – स्प्रिंग 2026 भारत को ग्लोबल सोर्सिंग डेस्टिनेशन के तौर पर और मजबूत करेगा।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।