गणतंत्र दिवस पर दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर रोक, गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की रूट एडवाइजरी

टेन न्यूज नेटवर्क
Gautam Budh Nagar News (24 जनवरी, 2026): गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करते हुए यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर (Traffic Police Gautam Budh Nagar) ने दिल्ली की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए विशेष यातायात निर्देशिका (Traffic Advisory) जारी की है। जारी आदेश के अनुसार 25 जनवरी 2026 की रात 10 बजे से 26 जनवरी 2026 को कार्यक्रम की समाप्ति तक जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों (Goods Vehicles) पर प्रतिबंध रहेगा।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध सुरक्षा (Security) के दृष्टिगत लगाया गया है, जबकि आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर सर्विस आदि को इससे मुक्त रखा गया है। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार चिल्ला रेड लाइट, डीएनडी बॉर्डर और कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों को यू-टर्न लेकर नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida–Greater Noida Expressway) व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से आने वाले वाहनों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिनमें फरीदाबाद रोड, सर्विस रोड, जेवर बाईपास और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग शामिल है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों (Alternate Routes) का प्रयोग करें और किसी भी यातायात समस्या की स्थिति में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।