नवरचना फाउंडेशन और ITS इंजीनियरिंग कॉलेज के इनक्यूबेटेड स्टार्टअप को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत वित्तीय सहयोग
ग्रेटर नोएडा। नवरचना फाउंडेशन फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा की सेक्शन 8 कंपनी ने गर्व के साथ घोषणा की है कि उसके इनक्यूबेटेड स्टार्टअप DDverse Initiatives Private Limited को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (YUVA Fund) के अंतर्गत वित्तीय सहयोग प्राप्त हुआ है। यह सहयोग स्टार्टअप के अभिनव एग्री-टेक उत्पाद “Soilo”—अगली पीढ़ी का सॉइल हेल्थ मॉनिटरिंग सॉल्यूशन—के विकास और विस्तार के लिए प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) सुनील कुमार शर्मा, गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर तथा जिला पंचायत गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष अमित चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्यमंत्री युवा फंड के तहत प्राप्त यह सहयोग DDverse Initiatives के उस मिशन को और मजबूती प्रदान करता है, जिसके अंतर्गत कृषि उत्पादकता बढ़ाने और मिट्टी की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए किफायती, तकनीक-आधारित समाधान विकसित किए जा रहे हैं। यह उपलब्धि नवरचना फाउंडेशन, Startin UP, NewGen IEDC, आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज तथा अग्रणी नवाचार एजेंसियों के सतत मार्गदर्शन और सहयोग का परिणाम है, जो युवा उद्यमियों और नवप्रवर्तकों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज एवं नवरचना फाउंडेशन फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग ने कहा,
“हमें DDverse Initiatives Private Limited पर गर्व है कि उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (YUVA Fund) के अंतर्गत उनके अभिनव उत्पाद Soilo के लिए सहयोग प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि युवा-प्रेरित नवाचार की शक्ति और सहयोगी स्टार्टअप इकोसिस्टम के प्रभाव को दर्शाती है। Soilo का विकास इस बात का प्रमाण है कि तकनीक कृषि पद्धतियों और मिट्टी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकती है। आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज और नवरचना फाउंडेशन समाज के लिए सार्थक प्रभाव उत्पन्न करने वाले स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने तथा उनके सतत और स्केलेबल नवाचार की यात्रा में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।