UP Diwas 2026: ODOC से मिलेगी यूपी को नई पहचान, सीएम योगी का बड़ा ऐलान
टेन न्यूज नेटवर्क
Uttar Pradesh News (24 जनवरी 2026): उत्तर प्रदेश दिवस–2026 (Uttar Pradesh Diwas-2026) के अवसर पर प्रदेश को नई पहचान और नई ताकत देने वाली ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन कुजीन (ODOC)’ योजना का शुभारंभ किया गया। शनिवार को लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यूपी दिवस–2026 का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया और प्रदेशवासियों को यूपी दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी पढ़कर सुनाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ODOC योजना यूपी की ताकत बनेगी। इस योजना के तहत प्रदेश के 75 जिलों के 75 पारंपरिक व्यंजन देश और दुनिया तक पहुंचेंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, खाद्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और यूपी को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी। सीएम ने कहा कि हाईजीन युक्त भोजन, श्रीअन्न आधारित उत्पाद, बेहतर पैकेजिंग, ब्रांडिंग और एक्सपोर्ट के जरिए हर जिले का व्यंजन अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी जगह बनाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल के साथ-साथ प्रदेश के सभी 75 जनपदों और देश के विभिन्न राज्यों में यूपी दिवस का आयोजन हो रहा है। देश-दुनिया में जहां भी उत्तर प्रदेशवासी हैं, वे इस आयोजन से जुड़ रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2018 में पहली बार यूपी दिवस मनाया गया था, जब राज्यपाल राम नाईक थे और अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।
मुख्यमंत्री ने वन डिस्ट्रिक्ट–वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना का भी जिक्र किया और कहा कि इस पहल ने परंपरागत उद्योगों को नई मजबूती दी है। आज ODOP आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुका है और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर देश और प्रदेश के लिए विशेष योगदान देने वाली पांच विभूतियों को ‘यूपी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विभूतियों ने नवाचार, शोध और परिश्रम से विकसित भारत के लक्ष्य में अहम योगदान दिया है।
कार्यक्रम में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का भी शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि हर जनपद में 100 एकड़ क्षेत्रफल में यह जोन विकसित किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे। युवाओं की योग्यता और क्षमता के अनुसार उन्हें स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे।
मुख्य समारोह में ODOC पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली पांच प्रतिभाओं को 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच जिलों के जिलाधिकारियों को भी सम्मान मिला।
सीएम युवा योजना के तहत सम्मानित जिलाधिकारी हैं: डॉ. दिनेश चंद्र (डीएम जौनपुर), रवींद्र कुमार (डीएम आजमगढ़), अनुनय झा (डीएम हरदोई), अनुपम शुक्ल (डीएम अंबेडकरनगर) और मृदुल चौधरी (डीएम झांसी)।
यूपी दिवस समारोह में सांस्कृतिक रंग भी देखने को मिला। वंदे मातरम् के गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन और थीम सांग ‘उत्तर प्रदेश–उत्तम प्रदेश’ ने प्रदेश की महिमा का बखान किया। ब्रज, बुंदेली, अवधी और भोजपुरी लोकसंस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शिल्प मेला, ODOC व्यंजन मेला और ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
इससे पहले लखनऊ आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर अमित शाह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मंच पर भी उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कुल मिलाकर यूपी दिवस–2026 का यह आयोजन विकास, संस्कृति और रोजगार के नए संकल्प के साथ प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का संदेश देता नजर आया।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।