New Delhi News (22 January 2026): नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना से जुड़े वीडियो विवाद पर पंजाब पुलिस ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भेजे गए नोटिस का औपचारिक जवाब दे दिया है। पंजाब पुलिस ने अपने जवाब में स्पष्ट किया है कि आतिशी से संबंधित वायरल वीडियो फर्जी है और इसे जानबूझकर एडिट कर सोशल मीडिया पर फैलाया गया। पुलिस के अनुसार, इस मामले में की गई कार्रवाई पूरी तरह फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें वीडियो के साथ छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है।
पंजाब पुलिस ने नोटिस के जवाब में बताया कि फॉरेंसिक जांच से यह साफ हो गया है कि आतिशी ने वीडियो में ‘गुरु’ शब्द का प्रयोग नहीं किया था। वीडियो को एडिट कर ऐसा दिखाया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों और माहौल खराब किया जा सके। पुलिस ने कहा कि इसी एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल किया गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हुआ।
पंजाब पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर ही इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई की गई है। एडिटेड और फर्जी वीडियो के प्रसार को गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि पंजाब पुलिस इस मामले में पूरी तरह कानून के दायरे में काम कर रही है और उसकी जवाबदेही कोर्ट और केस से जुड़े मजिस्ट्रेट के समक्ष है।
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई, जब दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो के जरिए दावा किया गया कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सिख गुरु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वीडियो सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बवाल मच गया। हालांकि, जांच के दौरान पंजाब पुलिस ने इस वीडियो को फर्जी और एडिटेड पाया।
वीडियो के फर्जी पाए जाने के बाद पंजाब पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मंत्री कपिल मिश्रा और कुछ अन्य विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस का कहना है कि इस तरह की सामग्री का प्रसार समाज में तनाव पैदा कर सकता है और कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है। इसलिए मामले में बिना किसी दबाव के कानूनी कार्रवाई की गई है।
पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी समेत तीन आईपीएस अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इसके जवाब में पंजाब पुलिस ने 22 जनवरी को विस्तृत स्पष्टीकरण दिया और दोहराया कि आतिशी का वीडियो पूरी तरह फर्जी है और इसे जानबूझकर वायरल किया गया। पुलिस ने यह भी कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही कोर्ट और संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की जाएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।