ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का रोड सेफ्टी अभियान संपन्न, सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्य जारी रहेंगे

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (22/01/2026): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) द्वारा सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया गया तीन दिवसीय विशेष रोड सेफ्टी अभियान बुधवार को संपन्न हो गया। हालांकि, प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अभियान की अवधि पूरी होने के बाद भी सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर शहर में सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया गया था। अभियान के तहत परियोजना विभाग के आठों वर्क सर्किल की टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहीं। महाप्रबंधक ए.के. सिंह के नेतृत्व में इन टीमों ने सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों और ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर वहां आवश्यक सुधार कार्य किए।

अभियान के तीसरे और अंतिम दिन भी सभी टीमों ने 16 चिन्हित स्थानों पर सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्य किए। इनमें रोड पैच वर्क, लेन मार्किंग, रंबल स्ट्रिप लगाने, रिफ्लेक्टर और कैट्स आई स्थापित करने जैसे कार्य शामिल रहे। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट्स पर प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लाइटें भी लगाई गईं।

महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने स्वयं 130 मीटर रोड का निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त रिफ्लेक्टर, कैट्स आई और लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नेफोवा (NEFOWA) की ओर से भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में कुछ स्थानों को सड़क सुरक्षा के लिहाज से चिन्हित किया गया है, जहां प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।

ए.के. सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। भले ही तीन दिवसीय अभियान समाप्त हो गया हो, लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए सुधार कार्य लगातार किए जाते रहेंगे। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के नागरिकों से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी क्षेत्र में दुर्घटना संभावित स्थान दिखाई दे, तो इसकी जानकारी प्राधिकरण को अवश्य दें।

जनता की सुविधा के लिए प्राधिकरण ने एरिया वाइज वर्क सर्किल प्रभारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, ताकि लोग सीधे संपर्क कर सकें।

वर्क सर्किल संपर्क विवरण:

वर्क सर्किल-1: प्रभात शंकर – 9560608490
वर्क सर्किल-2: नरोत्तम सिंह – 9205691111
वर्क सर्किल-3: राजेश कुमार निम – 8130770146
वर्क सर्किल-4: राजेश कुमार निम – 8130770146
वर्क सर्किल-5: रतिक – 9205691275
वर्क सर्किल-6: सन्नी यादव – 8810703078
वर्क सर्किल-7: नरोत्तम सिंह – 9205691111
वर्क सर्किल-8: नागेंद्र सिंह – 9415726716

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि आमजन की सहभागिता से ही सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है, इसलिए नागरिक जागरूक होकर सहयोग करें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.

 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।