हवेलिया नाला बना Greater Noida की बड़ी चुनौती, स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर समाधान की मांग
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (21/01/2026): ग्रेटर नोएडा के बीचोंबीच से गुजरने वाला हवेलिया नाला अब सिर्फ एक नाला नहीं, बल्कि शहर के लिए एक गंभीर और जानलेवा समस्या बन चुका है। बीते कई वर्षों से स्थानीय लोग, आरडब्ल्यूए और समाजसेवी इस नाले को कवर करने या इसके स्थायी समाधान की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। नतीजा यह है कि नाले से निकलने वाला अनट्रीटेड सीवर (Untreated Sewer) और औद्योगिक कचरा (Industrial Waste) न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि आसपास रहने वाले हजारों लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा बन गया है।
हवेलिया नाले के आसपास कई रिहायशी सोसाइटी, सेक्टर, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं। नाले में बह रहे गंदे पानी से उठने वाली बदबू और जहरीली गैसें स्थानीय लोगों के लिए धीरे-धीरे जहर का काम कर रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लगातार बीमारियां बढ़ रही हैं, सांस से जुड़ी समस्याएं आम हो चुकी हैं और बच्चों व बुजुर्गों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है।
सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, यह नाला अब हादसों का केंद्र भी बनता जा रहा है। बीते दिनों, 1 मार्च 2025 को एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली निवासी 32 वर्षीय भारत सिंह की जान चली गई। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में केंद्रीय विहार से कासना रोड की ओर जाने वाले संकरे और घुमावदार रास्ते पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरे हवेलिया नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है कि भारत सिंह गूगल मैप के सहारे शादी समारोह में जा रहे थे, लेकिन सड़क समाप्त होने से पहले न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगा था, न रेलिंग, न जर्सी बैरियर और न ही क्रैश बैरियर। स्थानीय लोगों और एक डिलीवरी ब्वॉय ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कार का दरवाजा लॉक होने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि, हादसे के बाद भी प्राधिकरण की ओर से सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कुछ बैरिकेड लगाकर खानापूर्ति कर दी गई, जिससे लोगों में भारी रोष है।
आरडब्ल्यूए सेक्टर पी-3 के अध्यक्ष अमित भाटी ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में कहा कि हवेलिया नाले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बिना किसी ट्रीटमेंट के गंदा पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे आसपास के लोग गंदगी, बदबू और बीमारियों से त्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि नाले की समस्या और उससे जुड़े खतरों की जानकारी कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों को दी गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यह नाला अब शहर के लिए एक अभिशाप बन चुका है और यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।
इस पूरे मामले पर टेन न्यूज़ नेटवर्क की टीम से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर मनोज सचान बताया कि हवेलिया नाले को लेकर प्राधिकरण पूरी तरह सतर्क है और इस संबंध में 2 जनवरी को एक अहम बैठक भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नाले से जुड़ी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए एक कंसल्टेंट ऑफिसर की नियुक्ति की गई है, जो वर्तमान में विस्तृत सर्वे का कार्य कर रहे हैं। सर्वे के दौरान यह आकलन किया जा रहा है कि नाले में विभिन्न स्रोतों से कितनी मात्रा में पानी आ रहा है, इसमें बरसाती पानी का योगदान कितना है और किन-किन स्थानों से सीवर या अन्य जल प्रवाह इसमें मिल रहा है।
मनोज सचान के अनुसार, हवेलिया नाला काफी विस्तृत है, इसलिए हर पहलू को ध्यान में रखते हुए सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि करीब 15 दिनों के भीतर सर्वे रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी, जिसके बाद प्राधिकरण यह तय करेगा कि यहां किस प्रकार की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) या अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं विकसित की जाएंगी। रिपोर्ट आने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा चरणबद्ध योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।