किसानों की मांगों पर यमुना प्राधिकरण ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16 जनवरी 2025): ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक के दौरान किसानों ने क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याओं और मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखा। प्राधिकरण ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

जेवर के पांच गांवों में बनेंगे ओपन जिम
किसानों की मुख्य मांगों में क्षेत्र के पांच गांवों में ओपन जिम की सुविधा शामिल थी। इस पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने अट्टा गुजरान, मूंजखेड़ा, रीलखा, रोनीजा और मिर्जापुर गांवों में ओपन जिम बनाने को मंजूरी दी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस परियोजना के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।

क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत का वादा
बैठक में दनकौर के खेड़ा देवत मंदिर से सलारपुर अंडरपास और दनकौर-मिर्जापुर रोड की मरम्मत की मांग भी उठाई गई। इस पर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह और जीएम राजेंद्र भाटी ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन सड़कों की मरम्मत के लिए प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी।

बैठक में कई किसान प्रतिनिधि रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में किसान एकता महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्टरी के साथ रवि नागर, डॉ. जफर खान, विदेश नागर, मास्टर इंद्रपाल सिंह, नीरज कसाना, राजवीर सिंह, गजराज कसाना, जगत सिंह, गिर्राज कसाना, देवेंद्र कसाना, सुंदर सिंह, संजय कसाना और सोनू कसाना जैसे कई किसान नेता शामिल रहे। बैठक के बाद किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि यमुना प्राधिकरण का यह कदम ग्रामीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। उम्मीद है कि जल्द ही इन वादों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।