UP HealthTech Conclave 1.0 में बोले सीएम योगी- आयुष्मान कार्ड और मेडिकल कॉलेजों ने बदला स्वास्थ्य ढांचा
टेन न्यूज नेटवर्क
Lucknow News (19/01/2026): लखनऊ के होटल क्लार्क अवध में रविवार को आयोजित यूपी हेल्थटेक कॉन्क्लेव 1.0 (UP HealthTech Conclave) का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सिर्फ 25 करोड़ की आबादी वाला राज्य नहीं, बल्कि 35 करोड़ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य ज़रूरतों को पूरा करने वाला देश का सबसे बड़ा हेल्थकेयर बाज़ार है। आसपास के राज्यों और पड़ोसी देशों के मरीज भी यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर हैं।
सीएम योगी ने बताया कि 2014 से पहले जब आयुष्मान योजना लागू नहीं थी, तब किसी गरीब परिवार में बीमारी होने की स्थिति में पूरा घर आर्थिक संकट में डूब जाता था। उस समय इलाज कराने के लिए न संसाधन थे न सरकारी सुरक्षा कवच। मगर अब प्रदेश में 5.5 करोड़ आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिनसे हर परिवार को 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क इलाज सुविधा मिल रही है। जो लोग किसी कारणवश योजना में शामिल नहीं हो पाए, उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से कवर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते नौ वर्षों में यूपी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में वैसा बदलाव किया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जहां पहले पूरे प्रदेश में केवल 40 मेडिकल कॉलेज थे, वहीं आज 81 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। दो एम्स, 100 से अधिक जिला अस्पताल, और हजारों प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि तकनीक ने स्वास्थ्य सेवाओं को तेज और आसान बनाया है। स्मार्टफोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से टीबी की स्क्रीनिंग अब आसान हो गई है। टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को बिना बड़े अस्पताल गए इलाज मिल रहा है, जिससे बड़े अस्पतालों में गंभीर मरीजों को बेहतर समय मिल पा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में दुनिया ने आपूर्ति श्रृंखला (supply chain) पर अपनी मोनोपॉली दिखा दी थी। इससे सीख लेते हुए उत्तर प्रदेश मेडिकल टेक्नोलॉजी और फार्मा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क और ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क विकसित किया जा रहा है, जो ‘मेक इन इंडिया’ से आगे बढ़कर ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ की दिशा में बड़ा कदम होगा।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने UP-IMRAS (Integrated Medical Research Application System) सॉफ्टवेयर का भी लोकार्पण किया। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से क्लिनिकल ट्रायल, फार्मा रिसर्च और मेडिकल डिवाइस से जुड़े सभी कार्य ऑनलाइन और पारदर्शी ढंग से किए जा सकेंगे। शोधकर्ता अब अपनी सभी आवश्यकताएँ और अनुमतियाँ ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। साथ ही, इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी द्वारा अनुमोदन और निगरानी की प्रक्रिया भी इसी प्लेटफॉर्म पर होगी।
सीएम योगी ने तक्षशिला विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की परंपरा बताती है— “नास्ति मूलमनौषधम्” यानी कोई भी पौधा ऐसा नहीं है जिसमें औषधीय गुण न हों। उसी तरह समाज में कोई भी व्यक्ति अयोग्य नहीं होता, बस एक योग्य मार्गदर्शक की आवश्यकता होती है। सरकार की नीतियाँ आज उसी योग्य मार्गदर्शक की तरह युवाओं और स्टार्टअप्स को अवसर प्रदान कर रही हैं।
अंत में मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर सुरक्षा, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और सिंगल विंडो सिस्टम उपलब्ध है। सरकार हर स्तर पर सहयोग देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य तकनीक, मेडिकल रिसर्च, हेल्थकेयर इनोवेशन और फार्मा मैन्युफैक्चरिंग का वैश्विक केंद्र बनेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।