Yamuna Authority क्षेत्र में निवेश की रफ्तार तेज, हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मिली हरी झंडी

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (19/01/2026): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में औद्योगिकीकरण को नई गति देने के लिए बड़े स्तर पर निवेश और भूमि आवंटन किया गया है। मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश को लेकर विप्रो जीई, फिलिप्स और पेनेशिया जैसी दिग्गज कंपनियों के सीईओ से बातचीत के बीच यीडा ने सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल शिक्षा से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है।

प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, M/s India Chip Pvt. Ltd. को सेक्टर-28 में 48 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। यह कंपनी एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है। यहां सेमीकंडक्टर चिप निर्माण की अत्याधुनिक औद्योगिक इकाई स्थापित की जाएगी। इस परियोजना से यीडा क्षेत्र में करीब 3706.15 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है।

वहीं, M/s Ascent Circuit Pvt. Ltd. को सेक्टर-10 स्थित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) में 16 एकड़ भूमि दी गई है। कंपनी यहां फ्लेक्सिबल पीसीबी और सेमीकंडक्टर सब्सट्रेट्स का उत्पादन करेगी। इस प्रोजेक्ट में लगभग 3250 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और उपभोक्ता उपकरण निर्माण के क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठाया गया है। M/s Amber Enterprises India Limited को सेक्टर-08 में 100 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। यहां कूपर क्लैड लैमिनेट्स, पीसीबी असेंबली, कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों के निर्माण की इकाइयां स्थापित होंगी। इससे क्षेत्र में करीब 3532 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार करते हुए M/s Bodhistva Charitable Trust को सेक्टर-17ए में 20.50 एकड़ भूमि दी गई है, जहां एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इस परियोजना से 532.18 करोड़ रुपये का निवेश और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

यमुना प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए व्यापक रणनीति अपनाई है। इस दौरान कुल 65 औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटित की गई है। औद्योगिक योजना के तहत 28 इकाइयों को 2.32 लाख वर्गमीटर भूमि दी गई, जिससे 1332 करोड़ रुपये का निवेश और लगभग 8783 रोजगार सृजित होंगे।

इसके अलावा, ई-ऑक्शन योजना के माध्यम से 37 इकाइयों को 1.00 लाख वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई है, जिससे 500 करोड़ रुपये का निवेश और 4800 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, इन्वेस्ट यूपी और शासन द्वारा जारी लेटर ऑफ कम्फर्ट (LOC) के तहत 9 बड़ी औद्योगिक इकाइयों को 18.77 लाख वर्गमीटर भूमि दी गई है, जिससे 21128 करोड़ रुपये का भारी निवेश और 18044 रोजगार सृजित होने की संभावना है।

इन आवंटनों में SAEL Solar, Havells India, Minda Corporation और Pine Valley Venture जैसी प्रमुख कंपनियां भी शामिल हैं।

कुल मिलाकर, इस वित्तीय वर्ष में यीडा क्षेत्र में 74 औद्योगिक इकाइयों को करीब 22 लाख वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई है। इससे लगभग 22960 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 31627 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। यह पहल यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र को देश के प्रमुख औद्योगिक और निवेश हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।