National News (19/01/2026): तेजी से बदलती दुनिया में करियर के विकल्प भी लगातार नए रूप ले रहे हैं। टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, ऊर्जा और डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती जरूरतों ने कई नई इंडस्ट्रीज को जन्म दिया है, जो आने वाले वर्षों में लोगों को करोड़पति बनाने की क्षमता रखती हैं। ताज़ा आर्थिक अनुमान बताते हैं कि आने वाले दशक में कुछ इंडस्ट्रीज की ग्रोथ इतनी तेज़ होगी कि इन क्षेत्रों में करियर बनाने वालों को अपार कमाई के अवसर मिलेंगे।
दसवें स्थान पर पर्सनल फिटनेस इंडस्ट्री है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 87 बिलियन डॉलर है। हेल्थ अवेयरनेस बढ़ने और फिटनेस टेक्नोलॉजी के विस्तार के कारण यह क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। ट्रेनर, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट और फिटनेस ऐप डेवलपर्स के लिए यहां बड़ा अवसर है। इसी क्रम में नौवें स्थान पर साइबर सिक्योरिटी उद्योग है, जिसकी वैल्यू 172 बिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच चुकी है। डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर अटैक ने सुरक्षा विशेषज्ञों की मांग को आसमान पर पहुंचा दिया है।
आठवें और सातवें स्थान पर क्रमशः सोलर एनर्जी (180 बिलियन डॉलर) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (187 बिलियन डॉलर) जैसी हाई-ग्रोथ इंडस्ट्रीज शामिल हैं। सोलर सेक्टर में क्लीन एनर्जी की बढ़ती जरूरत निवेशकों को आकर्षित कर रही है, जबकि AI हर क्षेत्र में क्रांति ला रहा है, चाहे वह हेल्थकेयर हो, शिक्षा हो या फिर बिज़नेस। छठे स्थान पर फिनटेक 340 बिलियन डॉलर के साथ मजबूती से खड़ा है। डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन बैंकिंग के कारण इस इंडस्ट्री का विस्तार लगातार बढ़ रहा है।
पांचवें, चौथे और तीसरे स्थान पर गेमिंग (347 बिलियन डॉलर), एनिमेशन (391 बिलियन डॉलर) और स्पोर्ट्स (403 बिलियन डॉलर) जैसी एंटरटेनमेंट आधारित इंडस्ट्रीज शामिल हैं। गेमिंग सेक्टर में ई-स्पोर्ट्स, मोबाइल गेम्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने तहलका मचा रखा है, जबकि एनिमेशन की डिमांड फिल्मों, विज्ञापनों और वेब सीरीज के कारण तेजी से बढ़ रही है। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की बूम का कारण ग्लोबल टूर्नामेंट, स्पॉन्सरशिप और एथलीट ब्रांडिंग है।
दूसरे स्थान पर 630 बिलियन डॉलर की विशाल स्पेस इंडस्ट्री है। प्राइवेट रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट इंटरनेट और अंतरिक्ष रिसर्च ने इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। आने वाले समय में स्पेस टूरिज़्म और एस्ट्रो-माइनिंग जैसे काम अरबों डॉलर का बाजार तैयार कर सकते हैं। पहले स्थान के लिए वीडियो ने अपने “Top 10 Careers” वाले मुख्य कंटेंट की ओर संकेत किया है, जिससे साफ है कि करियर की सही दिशा चुनना आज की युवाओं के लिए सबसे बड़ा मौका बन चुका है।
डिस्क्लेमर: यह लेख / न्यूज आर्टिकल सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी और प्रतिष्ठित / विश्वस्त मीडिया स्रोतों से मिली जानकारी पर आधारित है।यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। पाठक कृपया स्वयं इस की जांच कर सूचनाओं का उपयोग करे ॥
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।