स्पीकर की कुर्सी पर सवाल, कपिल मिश्रा पर कार्रवाई की मांग: AAP का बड़ा हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (17 जनवरी, 2026): आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि स्पीकर ने अपने पद की गरिमा और मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। AAP प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्पीकर ने प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही अपना राजनीतिक फैसला सार्वजनिक कर दिया, जो संवैधानिक मर्यादाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि स्पीकर ने प्रेस के माध्यम से अपना राजनीतिक मत रखकर निष्पक्षता (Neutrality) पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा इस पूरे मामले में इसलिए घबराई हुई है क्योंकि कपिल मिश्रा द्वारा गुरुओं के अपमान (Insult of Gurus) से जुड़ा मामला अब देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बैठे सिख समाज (Sikh Community) की नजर में है। उन्होंने आरोप लगाया कि कपिल मिश्रा ने जिस वीडियो को ट्वीट किया, उसमें गलत तरीके से गुरुओं का नाम जोड़ा गया और यह सीधे तौर पर बेअदबी (Sacrilege) की श्रेणी में आता है।

AAP प्रवक्ता ने फोरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) का हवाला देते हुए कहा कि उस रिपोर्ट में साफ तौर पर यह नहीं कहा गया है कि आतिशी ने अपने वक्तव्य में “गुरु” शब्द का इस्तेमाल किया हो। रिपोर्ट इस शब्द को लेकर पूरी तरह साइलेंट है, जिससे स्पष्ट होता है कि आतिशी के बयान में ऐसा कोई शब्द नहीं था। इसके बावजूद कपिल मिश्रा द्वारा वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया गया, जिससे समाज में तनाव और हिंसा (Violence) भड़कने की आशंका बनी।

अनुराग ढांडा ने मांग की कि इस फोरेंसिक रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए और इसे जालंधर कोर्ट (Jalandhar Court) में भी भेजा जाए, ताकि वहां निष्पक्ष सुनवाई हो सके। उन्होंने कहा कि इस मामले का फैसला भाजपा की अदालत में नहीं, बल्कि संविधान की अदालत में होगा। AAP ने स्पष्ट किया कि पार्टी गुरुओं की बेअदबी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और कपिल मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई, यहां तक कि पद से बर्खास्तगी की मांग की।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कपिल मिश्रा पर पहले भी दंगे भड़काने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं और अगर भाजपा उन्हें बचाने का प्रयास करती है तो उसे इसका राजनीतिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अनुराग ढांडा ने कहा कि जालंधर कोर्ट पहले ही इस मामले में अपना आदेश सुना चुका है और कोर्ट के अनुसार कपिल मिश्रा द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो हिंसा को बढ़ावा दे सकता था, इसलिए उसे हटाने के निर्देश दिए गए। आम आदमी पार्टी ने दोहराया कि वह कानून (Law), संविधान (Constitution) और सामाजिक सौहार्द को सर्वोपरि मानती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।