फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘रमैया’ फिल्म, जानिए कहानी से लेकर स्टारकास्ट तक क्या है खास

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (17 जनवरी 2026): फरवरी 2026 में दर्शकों को सिनेमाघरों में एक ज़बरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्म ‘रमैया’ देखने को मिलेगी, जो इंटेंसिटी, कच्चे इमोशन और हाई-वोल्टेज ड्रामा का शक्तिशाली संगम पेश करेगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता जन्ममेजय की दमदार परफॉर्मेंस पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है।

फिल्ममेकर संतोष परब के निर्देशन में बनी ‘रमैया’ भारतीय सिनेमा में एक नई और मज़बूत सिनेमैटिक ताक़त के रूप में उभरती नज़र आ रही है। हाल ही में जारी फिल्म के पोस्टर ने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी है, जिसमें जन्ममेजय का इंटेंस और जोशीला अवतार, हाथ में बंदूक और आँखों में कच्ची आग साफ़ झलकती है। इस पोस्टर को साल के सबसे प्रभावशाली कैरेक्टर इंट्रोडक्शंस में से एक माना जा रहा है।

आनंदवन क्रिएशंस और सुल्भा कला कृति के बैनर तले निर्मित ‘रमैया’ जन्ममेजय के करियर का एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है। फिल्म में वे पहली बार एक ऐसे दमदार लीड रोल में नज़र आएंगे, जो पावर, हिम्मत और हीरोइक करिश्मे से भरपूर है। उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस फिल्म के पोस्टर और प्रेज़ेंटेशन पर पूरी तरह हावी दिखाई देती है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ‘रमैया’ पूरी तरह से उन्हीं के कंधों पर टिकी हुई फिल्म है।

फिल्म में जन्ममेजय के साथ मज़बूत सपोर्टिंग कास्ट भी शामिल है, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार सयाजी शिंदे, अशोक समर्थ, समायरा राव, शीतल पाठक और गणेश यादव प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। हालांकि, फिल्म की कहानी और नैरेटिव को जन्ममेजय की इंटेंसिटी, वर्सेटिलिटी और पावरफुल परफॉर्मेंस के इर्द-गिर्द बुना गया है।

फिल्म की कहानी सुनील राजन और संतोष परब ने मिलकर लिखी है। वहीं, नवीन एन. वी. मिश्रा की डायनामिक सिनेमैटोग्राफी और बिल्पाब दत्ता का दमदार बैकग्राउंड स्कोर फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाता है। इसके अलावा, एक्शन डायरेक्टर किंधेन आर. सिंह, एडिटर जोड़ी अमित के. कौशिक और राहुल प्रजापति, तथा कोरियोग्राफर सुषमा सुमन जैसे अनुभवी क्रिएटिव टैलेंट्स ने फिल्म को एक हाई-इम्पैक्ट सिनेमैटिक अनुभव बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता जन्ममेजय ने कहा,
“रमैया सिर्फ़ एक किरदार नहीं है, जिसे मैंने निभाया है। इस किरदार में ढलने के लिए मुझे खुद को पूरी तरह तोड़कर फिर से बनाना पड़ा। इस फिल्म ने मुझे इमोशनली और फिजिकली दोनों तरह से चुनौती दी है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक मेरे ज़रिये रमैया की धड़कन महसूस करेंगे।”

वहीं, निर्देशक संतोष परब ने कहा,
“रमैया इंटेंसिटी, इमोशन और एक्शन का ऐसा मेल है, जो दर्शकों को पूरी तरह अपने साथ जोड़ लेगा। हमने हर डिटेल पर बारीकी से काम किया है ताकि यह फिल्म क्रेडिट्स खत्म होने के बाद भी दर्शकों के ज़ेहन में बनी रहे।”
‘रमैया’ वैलेंटाइन 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो दर्शकों को जन्ममेजय की ज़बरदस्त मौजूदगी के साथ एक जोशीली, इमोशनल और एड्रेनालाईन से भरपूर कहानी का अनुभव कराएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।