ग्रेटर नोएडा (03 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा स्थित समसारा विद्यालय में स्किल एक्सपो-2024 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर जिले की एसडीएम चारुल यादव उपस्थित रहीं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर जनरल बी. डी. वाधवा, यथार्थ हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अजीत सिंह और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।
इसके अतिरिक्त फाइनेंशियल मेंटर सुनील त्रिपाठी और विद्यालय की मैनेजमेंट समिति की सदस्य डॉ. अमीना अमानत ने भी समारोह की गरिमा बढ़ाई। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह शास्त्री और केतकी शास्त्री की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।
स्किल एक्सपो में विभिन्न विभागों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। कला विभाग की ओर से एक भव्य आर्ट गैलरी डिस्प्ले का आयोजन किया गया। अंग्रेजी विभाग ने ‘लिटरेरी लाइव म्यूजियम’ के माध्यम से साहित्यिक कृतियों का लाइव प्रदर्शन किया। हिंदी विभाग ने ‘असफलता से सीख’ शीर्षक पर एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। वहीं, कॉमर्स विभाग ने ‘यंग माइंड, बिग मार्केट’ शीर्षक के अंतर्गत विद्यार्थियों में व्यवसायिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ग्रैंड फिनाले में आयोजित ‘म्यूजिक एक्स्ट्रावगैंजा’ रहा, जिसे विद्यार्थियों ने अत्यंत प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि एसडीएम चारुल यादव ने विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार विषय चयन करने के लिए प्रेरित किया और अभिभावकों से उनके प्रयासों में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और उनके द्वारा प्रदर्शित कौशल की सराहना की।
मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने सभी अभिभावकों का इस आयोजन में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और विद्यार्थियों की मेहनत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
समसारा विद्यालय का यह स्किल एक्सपो छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनकी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जो निश्चित रूप से एक सफल आयोजन साबित हुआ।।
Photo Highlights of Skills Expo Organised by Samsara World Academy, Greater Noida
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।