10 मिनट में डिलीवरी बाध्यता खत्म, सांसद राघव चड्ढा बोले- “हम जीत गए”

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (13 January 2026): ब्लिंकइट, स्विगी, जोमैटो और जेप्टो जैसी क्विक-कॉमर्स कंपनियों की 10 मिनट में डिलीवरी की अनिवार्य टाइमलाइन अब बंद की जा रही है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के हस्तक्षेप के बाद इन प्रमुख डिलीवरी एग्रीगेटर्स के साथ हुई बैठक में यह सहमति बनी कि ‘10 मिनट डिलीवरी’ की ब्रांडिंग और डेडलाइन को हटाया जाएगा। इस फैसले को गिग वर्कर्स की सुरक्षा और कामकाजी परिस्थितियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

इस फैसले पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संतोषजनक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सत्यमेव जयते। साथ मिलकर, हमने जीत हासिल की है।” राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 10 मिनट डिलीवरी की ब्रांडिंग हटाने का कदम समय पर और मानवीय है।

राघव चड्ढा ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि जब डिलीवरी राइडर की टी-शर्ट, जैकेट या बैग पर ‘10 मिनट’ लिखा होता है और ग्राहक की स्क्रीन पर काउंटडाउन चलता रहता है, तो राइडर पर जबरदस्त दबाव बनता है। यह दबाव न सिर्फ वास्तविक होता है, बल्कि लगातार और कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है। उनके मुताबिक यह फैसला सड़कों पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा से जुड़ा है।

आप सांसद ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने सैकड़ों डिलीवरी पार्टनर्स से बातचीत की है। इनमें से कई राइडर्स लंबे समय तक काम करते हैं, कम कमाई करते हैं और अवास्तविक डिलीवरी वादों को पूरा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उन्होंने कहा कि 10 मिनट की डिलीवरी व्यवस्था गिग वर्कर्स पर अत्याचार की तरह है, जिसे खत्म किया जाना जरूरी था।

अपने संदेश के अंत में राघव चड्ढा ने उन सभी नागरिकों का धन्यवाद किया जो गिग वर्कर्स के समर्थन में खड़े रहे। उन्होंने कहा, “आप इंसान की जिंदगी, सुरक्षा और गरिमा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहे। हर गिग वर्कर से मैं कहना चाहता हूं आप अकेले नहीं हैं, हम सब आपके साथ हैं।” यह फैसला गिग इकोनॉमी में काम करने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर माना जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।