वायु प्रदूषण पर सख्त एक्शन प्लान: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार के प्रयासों की समीक्षा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (13 January 2026): मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के वायु प्रदूषण नियंत्रण एक्शन प्लान को लेकर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजधानी में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विस्तार से चर्चा हुई और मौजूदा रणनीतियों की प्रगति का आकलन किया गया।
बैठक में ट्रैफिक कंजेशन हॉटस्पॉट्स पर स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू करने, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था विकसित करने को वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया गया।
एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए यूनिफॉर्म व्हीकल रजिस्ट्रेशन पॉलिसी लागू करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया। औद्योगिक प्रदूषण पर सख्त नियंत्रण, नियमों का उल्लंघन करने वाली इकाइयों पर कार्रवाई और निगरानी तंत्र को और मजबूत बनाने को लेकर भी बैठक में सहमति बनी।
दिल्ली में 3,300 किलोमीटर से अधिक सड़कों के पुनर्विकास, डस्ट कंट्रोल उपायों को प्रभावी बनाने और ट्रैफिक मैनेजमेंट सुधारने पर भी चर्चा हुई। सड़क रखरखाव अनुबंधों में 72 घंटे के भीतर गड्ढों की मरम्मत सुनिश्चित करने के प्रावधान को लागू करने पर जोर दिया गया, ताकि धूल और यातायात जाम से होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके।
बैठक में ओखला, भलस्वा और गाज़ीपुर में मौजूद कूड़े के पहाड़ों को समाप्त करने से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के लिए समन्वित प्रयासों की प्रतिबद्धता दोहराई।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।