दिल्ली में ‘राहु केतु’ का प्रेस कॉन्फ्रेंस: पुलकित–वरुण की सुपरहिट जोड़ी फिर करेगी दर्शकों को लोटपोट
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (13 जनवरी 2026): दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आगामी कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ का भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और निर्माता सूरज कुमार मौजूद रहे। फिल्म 16 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलकित सम्राट ने फिल्म को लेकर कहा कि ‘राहु केतु पूरी तरह से एंटरटेनिंग कॉमेडी फिल्म है। वरुण और मेरी जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने आ रही है। जब यह फिल्म मेरे पास आई, तो मैंने तुरंत हां कह दी, क्योंकि मुझे पता था कि यह फिल्म वरुण के पास भी जाएगी और वह भी जरूर हां कहेंगे। वही हुआ।’पुलकित ने भावुक अंदाज़ में अपनी मां का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘मेरी मां को हंसाने वाली फिल्में बहुत पसंद हैं। मुझे लगता है, यह फिल्म देखकर वह ऊपर से भी मुस्कुरा रही होंगी।’
वहीं वरुण शर्मा ने फिल्म के अनोखे टाइटल पर मज़ेदार अंदाज़ में कहा, ‘हमें अक्सर अजीबोगरीब नाम वाली फिल्में मिलती हैं, लेकिन अगर लोग हमें पसंद करते हैं तो इसमें क्या दिक्कत है। फिल्म में मैं ‘राहु’ हूं और पुलकित ‘केतु’। यह जानकर मैं खुद हैरान रह गया कि राहु सिर्फ सिर है और केतु शरीर। जब हम दोनों मिलते हैं तो स्क्रीन पर आग लगा देते हैं।’
वरुण ने आगे कहा, ‘हम पर हमेशा पहले से बेहतर करने का दबाव रहता है। लोग हमसे उम्मीद करते हैं और हमारी कोशिश रहती है कि पिछली लाइन को पार करें। कॉमेडी करना सबसे मुश्किल काम है क्योंकि नहीं पता सामने वाला किस मूड में बैठा है।’
फिल्म ‘राहु केतु’ को विपुल विग ने लिखा और निर्देशित किया है। इसका निर्माण उमेश कुमार बंसल, प्रगति देशमुख, सूरज सिंह और वर्षा कुकरेजा ने ज़ी स्टूडियोज़ और बी-लाइव प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। फिल्म में शालिनी पांडे और चंकी पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए पुलकित सम्राट ने कहा, ‘राहु और केतु का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अगर दिल और दिमाग साफ हो तो वे आपके सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं। राहु आपको महत्वाकांक्षा, दौलत और शोहरत देता है, जबकि केतु प्यार, समर्पण और मोक्ष सिखाता है। फिल्म के ज़रिए हम यही संदेश देना चाहते हैं कि जीवन को मस्ती और ईमानदारी के साथ जिएं।’
कॉमेडी, दर्शन और मनोरंजन का अनोखा मिश्रण पेश करती फिल्म ‘राहु केतु’ दर्शकों को हंसी के साथ एक सकारात्मक संदेश देने के लिए पूरी तरह तैयार है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।