Greater Noida Authority: तीसरे दिन 18 से अधिक सेक्टरों व 80 से अधिक घरों में पानी की रैंडम जांच
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (11/01/2026): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की तरफ से एहतियात के तौर पर पानी की गुणवत्ता जांचने का अभियान आज रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। 18 से अधिक सेक्टरों व गांव में 80 से ज्यादा जगहों से पानी की रैंडम जांच की गई। जांच टीमों ने तीसरे दिन डेल्टा 1, 2 व 3, ईटा वन व टू, पाई वन, सेक्टर 33, स्वर्णनगरी, थीटा वन, म्यू वन, टू व थ्री, सिग्मा, जैतपुर और साकीपुर के 6% प्लॉट आदि एरिया और ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आवासीय सोसायटियों में पानी की गुणवत्ता की जांच की।
टीम अपने साथ पानी की जांच के लिए जरूरी उपकरण जैसे टीडीएस मीटर, पीएच व क्लोरीन किट साथ लेकर जा रही है। टीम को सप्लाई के पानी में (Water Supply) ये सभी मानकों के अनुरूप ही मिले हैं। जांच टीमें जहां भी गई, वहां के निवासियों से सीधा संपर्क कर फीडबैक (Feedback) भी लिया। निवासियों ने प्राधिकरण के इस रैंडम जांच अभियान की सराहना भी की। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और एसीईओ सुमित यादव खुद इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
बता दें कि पूरे शहर में पानी की गुणवत्ता परखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (CEO NG Ravi Kumar) ने एहतियात के तौर पर अलग-अलग जगहों से रैंडम जांच कराने के निर्देश दिए हैं। सीईओ के निर्देश पर महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में वर्क सर्किल वाइज 8 टीमें बनाकर जांच शुरू कराई जा रही है। जांच टीमें जलापूर्ति लाइनों में किसी भी प्रकार के लीकेज, सीवर चोकिंग /ओवरफ्लो तथा ड्रेन-सीवर-पानी कनेक्शन प्वाइंट्स की गहन जांच कर रही है। रविवार को इस चार दिवसीय अभियान का तीसरा दिन है। सोमवार को रैंडम जांच अभियान का आखिरी दिन है। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण ने श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च लैब की भी दो टीमें भी रैंडम जांच कर रही हैं।
एसीईओ का बयान
“ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा एरिया में स्वच्छ जलापूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। चार दिवसीय अभियान के बाद भी प्राधिकरण की तरफ से पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए लगातार कार्य कराए जाएंगे।
दूषित पानी के लिए इन नंबरों पर जानकारी दें
अगर किसी एरिया में दूषित पानी के सप्लाई होने की जानकारी प्राप्त होती है तो इसकी सूचना शीघ्र प्राधिकरण के जल विभाग को दें। संपर्क के लिए वरिष्ठ प्रबंधक जल (9205691408) और प्रबंधक जल (8937024017) के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। प्राधिकरण की टीम इसे शीघ्र दुरुस्त कराएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।