गौतमबुद्ध नगर में भाजपा नेताओं ने गिनाए VB-G-RAM-G योजना के फायदे

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (11/01/2026): आज 11 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी, जनपद गौतमबुद्ध नगर द्वारा “विकसित भारत – रोजगार आजीविका गारंटी ग्रामीण योजना (VB-G-RAM-G)” विषय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें‌मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर बृजेश सिंह राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रभारी मंत्री, जनपद गौतमबुद्ध नगर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में‌ शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा,‌ दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे।‌ यह पत्रकार वार्ता सेक्टर-ज़ीटा-1, आम्रपाली ग्रैंड सोसाइटी के पीछे, पूर्व जिला मंत्री वीरेन्द्र भाटी के निवास पर आयोजित की गई।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुंवर बृजेश सिंह (राज्य मंत्री, पीडब्ल्यूडी एवं जिला प्रभारी) ने कहा कि विकसित भारत रोजगार आजीविका गारंटी ग्रामीण योजना (VB-G-RAM-G) विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक सर्वसमाधानकारी योजना है। इस कानून को लाने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की यह स्पष्ट मंशा है कि देश के प्रत्येक गरीब को सम्मानजनक रोजगार मिले। विशेष रूप से गरीब, जनजातीय और पिछड़े वर्गों को आजीविका से जोड़ते हुए विकसित भारत-2047 के राष्ट्रीय विज़न के अनुरूप ग्रामीण विकास का एक नया ढांचा तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कानून महात्मा गांधी जी की सोच के अनुरूप तथा राम राज्य की अवधारणा को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि जी-राम-जी योजना के माध्यम से देश के गांव-गांव में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और ग्रामीणों को पहले की तुलना में अधिक रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि अब ग्रामीणों को वर्ष में 125 दिन तक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि यह योजना भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विकास का एक आधुनिक मॉडल प्रस्तुत करती है, जिससे अनुमानित एवं बेहतर आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित होगी। तकनीक आधारित पारदर्शिता से भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस नई योजना में न केवल रोजगार की अवधि बढ़ाई गई है, बल्कि मजदूरी के भुगतान की प्रक्रिया भी पहले से अधिक तेज और सुगम बनाई गई है।

जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत हर वर्ष 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी। साथ ही वन क्षेत्रों में कार्य करने वाले अनुसूचित जनजाति के कामगारों को 25 दिन अतिरिक्त रोजगार मिलेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास तेज गति से होगा और जी-राम-जी योजना विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

इस अवसर पर एनडीए के घटक दलों के प्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिनमें आरएलडी जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी,‌ सुभासपा से पंकज सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता सुभाष भाटी,‌ जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र नागर,
देवा भाटी, वीरेन्द्र भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सोशल मीडिया जिला संयोजक वरुण धीमान, विमल पुंडीर, सचिन गौतम, बलराज भाटी, अरुण प्रधान, रवि जिन्दल, अमित पंडित, अर्पित तिवारी, मनोज मावी, धीर राणा, अर्पणा सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।


Dear Readers and Viewers, Please note that tennews.in: National News Portal daily publishes latest and top ten news from government, politics, national, business, education, technology, lifestyle, entertainment, health etc ten categories. You may submit your e mail and subscribe it to get updates on your e mail.  Please also subscribe TEN NEWS NATIONAL YouTube Channel.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।