पार्क में कपल दिखे तो भड़कीं बीजेपी पार्षद, कार्यकर्ताओं संग की मॉरल पुलिसिंग

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (11 January 2026): ईस्ट दिल्ली स्थित कोंडली वॉर्ड से बीजेपी पार्षद मुनेष डेढ़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह रात के समय एक पार्क में बिना पुलिस की मौजूदगी के अपने समर्थकों के साथ मॉरल पुलिसिंग करती नजर आ रही हैं। वायरल फुटेज में दिख रहा है कि पार्षद पार्क में बैठे लड़के-लड़कियों से पूछताछ करती हैं और उन्हें सख्त लहजे में फटकार लगाती हैं।

वीडियो में पार्षद एक बेंच पर बैठे कपल के पास पहुंचकर उनसे उनका पता पूछती हैं और पहचान पत्र भी चेक करती दिखाई देती हैं। वह यह कहते हुए नाराजगी जताती हैं कि जब वे अशोक नगर के रहने वाले हैं तो इस पार्क में क्यों आए हैं। इसके बाद पार्षद चेतावनी देती हैं कि अगर पार्क में किसी को “अभद्र हालत” में पाया गया तो अगली बार मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी और पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

जब लड़का और लड़की अपनी उम्र 15 साल बताते हैं, तो पार्षद का रवैया और सख्त हो जाता है। वह कहती हैं कि “15 साल के हो तो क्या तेवर बदल जाते हैं?” इसके बाद वीडियो में वह पार्क में मौजूद अन्य लड़के-लड़कियों से भी इसी तरह पूछताछ करती नजर आती हैं। इस पूरी घटना ने मॉरल पुलिसिंग और जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर बहस छेड़ दी है।

मामले के तूल पकड़ने के बाद पार्षद मुनेष डेढ़ा ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह रात में पार्क का निरीक्षण करने गई थीं क्योंकि स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि वहां नशाखोरी होती है और देर रात तक युवक-युवतियां मौजूद रहते हैं। उनके मुताबिक पार्क में लाइट नहीं थी और अंधेरे की वजह से सुरक्षा को लेकर चिंता थी, इसलिए वह लाइटिंग की व्यवस्था देखने पहुंची थीं।

मुनेष डेढ़ा ने यह भी कहा कि उन्हें किसी के साथ बैठने या घूमने से आपत्ति नहीं है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित व्यवहार जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि एक मां ने उन्हें बताया था कि उनकी बेटी कई घंटों से घर से गायब थी, ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें दखल देना पड़ा।
इस पूरे विवाद पर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने पार्षद का बचाव किया, लेकिन साथ ही यह सलाह भी दी कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों के लिए स्थानीय पुलिस को साथ ले जाना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले महीने भी पटपड़गंज से बीजेपी पार्षद रेणु चौधरी का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।