निवेश का सुनहरा अवसर: Yamuna Authority ने लॉन्च की 22 भूखंडों की नई योजना

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (11/01/2026): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अंतर्गत विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के इच्छुक उद्यमियों और कंपनियों के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। प्राधिकरण ने मेडिकल उपकरण निर्माण से जुड़ी इकाइयों के लिए 22 औद्योगिक भूखंडों की नई योजना लॉन्च की है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी। इच्छुक आवेदक 11 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।

यीडा सिटी के सेक्टर-28 में लगभग 350 एकड़ क्षेत्रफल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किया जा रहा है। इस पार्क का उद्देश्य देश को मेडिकल उपकरण निर्माण और निर्यात के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। यहां केवल मेडिकल डिवाइस और उससे जुड़े उत्पादों का निर्माण करने वाली कंपनियों को ही भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं।

प्राधिकरण के अनुसार मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक कुल 101 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें से एक कंपनी ने उत्पादन कार्य भी शुरू कर दिया है, जबकि शेष कंपनियों को साइट पर कब्जा सौंपा जा चुका है और निर्माण की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है। यह स्थिति दर्शाती है कि उद्योग जगत का इस परियोजना में भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

नई योजना के तहत कुल 22 भूखंड शामिल किए गए हैं, जिनमें अलग-अलग जरूरतों के अनुसार आकार निर्धारित किए गए हैं। इनमें 1000 वर्गमीटर के 11 भूखंड, 2100 वर्गमीटर के 9 भूखंड और 5940 वर्गमीटर के 2 बड़े भूखंड शामिल हैं। प्राधिकरण का मानना है कि इससे छोटे, मध्यम और बड़े स्तर की कंपनियों को समान अवसर मिलेगा।

मेडिकल डिवाइस पार्क में निर्मित उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियां सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। बेहतर लॉजिस्टिक्स, मजबूत कनेक्टिविटी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल–मेडिकल डिवाइस (ईपीसी-एमडी) के लिए मोबाइल ऐप आधारित डिजिटल आईटी प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है, जिससे निर्यात प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके।

प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल डिवाइस पार्क न केवल निवेशकों के लिए लाभकारी साबित होगा, बल्कि इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे और भारत को वैश्विक मेडिकल डिवाइस हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।