Greater Noida News (11 जनवरी 2026): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की ओर से एहतियातन शहरभर में पेयजल की गुणवत्ता जांच का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। प्राधिकरण की आठ टीमों ने अल्फा-1 व 2, बीटा-1 व 2, नॉलेज पार्क-1, 2 व 3, जू-1, म्यू-1, ईकोटेक-1, 6, 7 व 8, टेकजोन-4, सेक्टर-10 तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आवासीय सोसायटियों में रैंडम तरीके से पानी की जांच की।
जांच टीम टीडीएस मीटर, पीएच और क्लोरीन किट जैसे आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। जांच के दौरान सप्लाई किए जा रहे पानी के सभी मानक तय मापदंडों के अनुरूप पाए गए। टीमों ने जहां-जहां जांच की, वहां के निवासियों और आरडब्ल्यूए से सीधा संवाद कर फीडबैक भी लिया। लोगों ने प्राधिकरण के इस रैंडम जांच अभियान की सराहना की। साथ ही, टीम द्वारा पानी की गुणवत्ता को लेकर निवासियों के लिखित बयान नाम, मोबाइल नंबर और पते के साथ दर्ज किए गए।

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (NG Ravi Kumar, CEO, Greater Noida Authority) के निर्देश पर वर्क सर्किल वाइज आठ टीमें गठित कर यह अभियान शुरू किया गया है, जो लगातार चार दिन तक चलेगा। शनिवार को अभियान के दूसरे दिन विभिन्न सेक्टरों में 100 से अधिक घरों में पानी की गुणवत्ता की जांच की गई। इसके अलावा श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च लैब की दो टीमें भी रैंडम सैंपलिंग कर रही हैं।
जांच के दौरान जलापूर्ति लाइनों में लीकेज, सीवर चोकिंग या ओवरफ्लो तथा ड्रेन-सीवर-पानी कनेक्शन प्वाइंट्स की भी गहन जांच की जा रही है। जल-सीवर विभाग के सभी प्रबंधकों और सहायक प्रबंधकों की टीमों द्वारा यूजीआर, पंपिंग स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों से सैंपल लिए जा रहे हैं।
प्राधिकरण की अपील
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह (Suneel Kumar Singh, ACEO, Greater Noida Authority) ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में स्वच्छ और सुरक्षित जलापूर्ति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यदि किसी क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति की जानकारी मिलती है तो तुरंत जल विभाग को सूचित करें। इसके लिए वरिष्ठ प्रबंधक जल के मोबाइल नंबर 9205691408 और प्रबंधक जल के मोबाइल नंबर 8937024017 जारी किए गए हैं। उन्होंने निवासियों से अपील की कि पानी की मोटर केवल सप्लाई के समय ही चलाएं, ताकि जलापूर्ति व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।